ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान सतर्क है # राज्य में दी जा रही है आरटीपीसीआर टेस्ट को महत्ता - चिकित्सा मंत्री


जयपुर, 4 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है प्रदेश में कोरोना जांच की लिहाज से सर्वाधिक विश्वसनीय आरटीपीसीआर टेस्ट को ही प्राथमिकता दी जा रही है एवं अब तक 16 लाख से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी दिए गए सभी 115 गंभीर मरीज एवं जीवनरक्षक इंजेक्शन दिए गए 176 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

डॉ. शर्मा ने एंटीजन टेस्ट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से एंटीजन किट की लगातार मांग कर ही है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गए। एक निजी अस्पताल द्वारा 200 किट मंगवाकर की गई जांच में 50 फीसद किट मानकों पर खरे नही उतरे एवं पॉजीटिव को नेगेटिव बता रहे हैं। शेष 50 फीसद किट द्वारा जांच करवाकर इन किट्स की विश्वसनीयता की सही स्थिति पता चल सकेगी एवं वस्तुस्थिति से आईसीएमआर को अवगत कराया जाएगा। 

कोरोना में प्रायोगिक परीक्षण करना मरीजों का जीवन खतरे में डालने जैसा 

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जब देश में प्रतिदिन 55 हजार से ज्यादा पॉजीटिव केसेज आ रहे हो, ऎसे में मरीजों पर प्रायोगिक परीक्षण करना उनका जीवन खतरे में डालने जैसा है। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों के कम विश्वसनीय टेस्ट को मंजूरी देकर केंद्र सरकार लोगों के जीवन को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी आईसीएमआर द्वारा मान्यता प्राप्त रैपिड टेस्टिंग किट के नतीजों को लेकर राजस्थान सरकार ने सवाल उठाए थे और आईसीएमआर ने उन्हें सही मानकर देश भर में रैपिड टेस्टिंग किट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। 

डॉ. शर्मा ने कहा कि कार्यस्थलो, फल, दूध किराना, सामाजिक समारोह के चलते कोरोना के संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने आमजन से केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए जीवनशैली अपनाने की अपील की है। 

सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे प्लाज्मा बैंक 

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अब तक 115 लोगों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है। इसका शत-प्रतिशत परिणाम रहा है। जयपुर, जोधपुर, कोटा के बाद उदयपुर और बीकानेर में भी प्लाज्मा थेरेपी के जरिए लोगों को जीवनदान दिया जा रहा है। अजमेर में भी शीघ्र ही प्लाज्मा थेरेपी से इलाज मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि जयपुर के बाद हाल ही कोटा में भी प्लाज्मा बैंक की शुरुआत कर दी गई है। जल्द ही सभी पुरानी मेडिकल कॉलेजों में भी प्लाज्मा बैक खोले जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कोरोना को हरा चुके लोगों से प्लाज्मा दान देकर लोगों को नया जीवन देने की भी अपील की। 

जीवनरक्षक इंजेक्शन व प्लाज्मा थेरेपी से मिल रहा जीवनदान 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 40 हजार की लागत के जीवनरक्षक इंजेक्शन (टोसिलीजूमेब व रेमडीसीविर) भी आमजन को मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के जरिए निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 176 लोगों को ये इंजेक्शन दिए जा चुके हैं, जिनका परिणाण भी सुखद रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंशा है कि प्रदेश के रिकवरी रेशो को बढ़ाया जाए और मृत्युदर को कम किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1.57 फीसद मृत्युदर है। प्लाज्मा थेरेपी एवं जीवनरक्षक इंजेक्शन सहित समुचित उपचार के जरिए राज्य में मृत्यु दर को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

ज्यादा पॉजिटिव्स आने पर कलेक्टर्स को स्थानीय लॉकडाउन के निर्देश 

डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य के सभी जिला कलेक्टर्स को ज्यादा कोरोना पॉजीटिव्स आने की स्थिति में स्थानीय लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ज्यादा केसेज आने पर मरीजों को होम क्वारंटीन करवाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंन कहा कि यदि लोग होम क्वारंटीन का उल्लंघन करते पाए जाएं तो उन्हें संस्थागत क्वारंटीन में रखा जा सकता है। राज्य में 2 हजार से ज्यादा संस्थागत क्वारंटीन की व्यवस्था विकसित की जा चुकी है।

No comments