एनएच और सीआरआईएफ के कार्यों की पाक्षिक समीक्षा हो - एसीएस, सार्वजनिक निर्माण विभाग
जयपुर, 26 अगस्त। सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में चल रहे सीआरआईएफ तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों में तेजी लाई जाए और नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं की प्रगति धीमी है उन्हें समय पर पूरा करने के लिए हर 15 दिन में मुख्य अभियंता स्तर पर कॉन्ट्रैक्टर, कंसल्टेंट और विभागीय अभियंताओं की बैठक आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की जाए और काम में तेजी लायी जाए।
श्रीमती गुप्ता बुधवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय में सीआरआईएफ एवं राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्टर फर्म बार-बार कार्य पूरा करने की समयावधि बढ़ाने के प्रस्ताव नहीं दें और कंस्ट्रक्शन साइट पर मशीन एवं लेबर का कुशल प्रबंधन कर पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरे करने के प्रयास करें।
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि कुछ प्रोजेक्ट के पूरा होने में वर्तमान परिस्थितियों के कारण कुशल श्रमिकों की कमी आ रही है। ऎसे प्रकरणों में कॉन्ट्रैक्टर फर्म राज्य सरकार के राजकौशल पोर्टल https://rajkaushal.rajasthan.gov.in पर पंजीकृत स्थानीय कुशल श्रमिकों को काम पर लगा सकते हैं।
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के शासन सचिव श्री चिन्न हरी मीणा, मुख्य अभियंता (एनएच एवं पीपीपी) श्री डी.आर.मेघवाल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता एवं क्षेत्रीय अधिकारी श्री अश्विनी कुमार, अन्य अधिकारी तथा सम्बंधित फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments