मुख्यमंत्री ने किया अनुमोदन : नजूल सम्पत्तियों के लिए गठित समिति में सहायक पुलिस आयुक्त सदस्य होंगे
जयपुर, 8 अगस्त। राज्य सरकार ने जयपुर शहर में नजूल सम्पत्तियों का कब्जा लेने के लिए गठित समिति में सम्बन्धित क्षेत्र के उप पुलिस अधीक्षक के स्थान पर सहायक पुलिस आयुक्त को सदस्य के रूप में सम्मिलित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन सम्पदा विभाग की ओर से प्राप्त प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
प्रस्ताव के अनुसार, नजूल सम्पत्तियों का कब्जा लेने के लिए सम्पदा निदेशालय ने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन, जयपुर की अध्यक्षता में समिति गठित की हुई है। जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के अस्तित्व में आने के बाद पुलिस उप अधीक्षक का पदनाम सहायक पुलिस आयुक्त हो गया है। इसलिए उक्त समिति के गठन में संशोधन कर पुलिस उप अधीक्षक के स्थान पर सहायक पुलिस आयुक्त को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
No comments