9 महाविद्यालयों को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी - उच्च शिक्षा मंत्री
जयपुर, 1 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणाओं को साकार करते हुए राज्य सरकार द्वारा 9 संस्थानों को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई हैं। 5 स्ववित्तपोषित एवं 4 निजी महाविद्यालयों को यह प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री भँवर सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणाओं के तहत उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लिए गए ऎतिहासिक फैसलों को मूर्त रूप देते हुए पांच स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों- महाराणा प्रताप महाविद्यालय, रावतभाटा (चित्तौड़गढ़), शहीद रूपाजी कृपाजी महाविद्यालय, बेगूं (चित्तौड़गढ़), भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा महाविद्यालय, नैनवा (बूंदी) एवं आई माता महाविद्यालय, सोजत सिटी (पाली) एवं श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय, छीपाबड़ोद (बारां) को यह स्वीकृतियां जारी की गई है।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री भाटी ने बताया कि चार निजी महाविद्यालयों - मीरा कन्या महाविद्यालय संगरिया, ज्ञान ज्योति महाविद्यालय करणपुर (श्रीगंगानगर), शहीद भगत सिंह महाविद्यालय रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) तथा बाबा मोहन राम किसान महाविद्यालय भिवाड़ी (अलवर) को भी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन महाविद्यालयों का संचालन इसी सत्र से आरम्भ कर विद्याथ्रियों को प्रवेश दिया जायेगा। श्री भाटी ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य ध्येय सुदूर, पिछड़े व ग्रामीण क्षेत्रें में उच्च शिक्षा सुविधा मुहैया करवाना है; ताकि गरीब, किसान व बालिकाओं तक उच्च शिक्षा की आसान पहुंच हो सके।
No comments