जालोर के जिला कलेक्टर ने किया इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ, 8 रुपये में मिलेगा शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन
जयपुर 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती से प्रारम्भ ‘इंदिरा रसोई योजना’ का शुभारम्भ जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को नगर परिषद, जालोर के पास स्थित इंदिरा रसोई से किया।
श्री गुप्ता हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ‘कोई भी भूखा नहीं सोए’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में 8 रुपये में पौष्टिक, स्वादिष्ट एवं गर्म भोजन आम जन को उपलब्ध करवाया जायेगा। इंदिरा रसोई योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली 12 रुपये अनुदान दिया जायेगा। वही भोजन में मुख्य रूप से दाल, चपाती, सब्जी एवं अचार दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत आम जन को रसोई के माध्यम से बैठाकर भोजन करवाने की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। जालोर शहर में नगर परिषद के पास, नये बस स्टैण्ड़ के पास एवं ट्रोमा सेन्टर के पास तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई योजना के तहत रसोई के माध्यम से भोजन की व्यवस्था गुरुवार से प्रारंभ की गई है। योजना के तहत दोपहर का भोजन सुबह 8ः30 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं शाम का भोजन शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा। उन्होंने योजना से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करते हुए भोजन की गुणवत्ता एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश प्रदान किये।
जिला कलेक्टर ने स्वयं भोजन चखकर गुणवत्ता जांची
जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने ‘इंदिरा रसोई योजना’ के उद्घाटन पर रसोई में बने भोजन को स्वयं चखकर गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने रसोई में भोजन कर रहे लाभान्वितों से बातचीत कर भोजन के स्वाद एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से मुख्य स्थानों पर इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिये। जिससे कि अधिकाधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार, नगर परिषद आयुक्त श्री महिपाल सिंह, डॉ. भरत मेघवाल, श्री सोहन सिंह देवडा सहित नगर परिषद के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
No comments