74 वां स्वाधीनता समारोह : प्रदेश भर में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सोशल डिस्टेंस के साथ हुए कार्यक्रम
जयपुर, 15 अगस्त। प्रदेश में 74 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त एवं जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ने समारोह में झण्डारोहण कर मार्च फास्ट की सलामी ली। इस दौरान राज्यपाल के संदेश का पठन भी किया।
कोविड़-19 के प्रभाव के चलते भी सभी जिला स्तरीय समारोह सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए सांस्कृतिक अन्य मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सभी जिला मुख्यालयों पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए तय दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए कार्यक्रम आयोजित किये गये।
उदयपुर
संभाग मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह गांधी ग्राउण्ड मंय उत्साह एवं सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री विकास एस. भाले ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने पुलिस व होमगार्ड के दो-दो प्लाटुन वाली परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने राज्यपाल का संदेश पठन किया। कार्यक्रम का समापन स्थानीय शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ हुआ।
समारोह में उदयपुर नगर निगम महापौर श्री गोविन्द्र सिंह टांक, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती बिनिता ठाकुर, जिला कलक्टर श्री चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश विश्नोई, नगर निगम आयुक्त श्री कमर चौधरी, सहित प्रमुख समाजसेवी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बीकानेर
मुख्य समारोह राजकीय डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री भंवर लाल मेहरा ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मेहरा ने आकाश में श्वेत कपोत और रंगबिरंगे गुब्बारे छोड़ें और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जारी हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता हेतु स्टीकर का लोकार्पण किया। नशामुक्त अभियान 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक आयोजित होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
इस अवसर पर मार्चपास्ट में आरएसी की तीसरी व 10वीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान अरबन होमगार्डस, राजस्थान महिला पुलिस की टुकड़ियां शामिल हुई। समारोह में योग गुरू दीपक शर्मा के निर्देशन में योग-व्यायाम का भी प्रदर्शन किया । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जागरूकता के सम्बंध में गीत और नृत्य प्रस्तुति दी गई।
समारोह में पुलिस महानिरीक्षक पुलिस श्री प्रफ्फुल कुमार, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधि, आमजन उपस्थित थे।
अलवर
स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के मुख्य आतिथ्य में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
अलवर जिला कलेक्टर ने शहीद सैनिक की विरांगना को शाल ओढाकर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री रामचरण शर्मा ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया । समारोह की शुरूआत व समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
समारोह में पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात नशा मुक्त भारत अभियान 2020-21 का जिले में शुभारंभ प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
सिरोही
जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्ष,उमंग और उत्साह से मनाया गया। अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री भगवती प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र दल राज.पुलिस पुरूष व महिला, गृह रक्षक दल, स्काउट एवं गाईड टुकड़ियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। ‘‘ कोरोना ’’ थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ गया। राष्ट्रगान के बाद समारोह समपन हुआ।
समारोह में सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
स्वाधीनता दिवस पर जिला कलक्टर श्री सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने राजकीय निवास एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
श्रीगंगानगर
मुख्य समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय के प्रांगण में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर, मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस (पुरूष), राजस्थान पुलिस महिला व अरबन होमगार्ड की टुकडियों ने भाग लिया। अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन डॉ. गुंजन सोनी द्वारा महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया गया।
मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, एडीएम प्रशासन डॉ. गुंजन सोनी, एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द जाखड, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु, आरएए श्री करतार सिंह पूनिया, न्यास सचिव डॉ0 हरीतिमा, नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक, के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रतापगढ़
स्वाधीनता दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हॉकी मैदान प्रतापगढ़ पर संक्षिप्त कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। जिला कलक्टर श्रीमती अनुपमा जोरवाल ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट सलामी ली एवं जिले वासियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। प्रतापगढ़ जिला कलक्टर ने अपने सम्बोधन मे कहा कि कोरोना संक्रमण काल में आमजन एवं मीडिया कर्मियों के सहयोग से प्रतापगढ़ जिला कोरोना से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि माह के अंत तक जिले में भी कोरोना संक्रमण की जांच होने लगेगी, इसके लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गोपाललाल स्वर्णकार ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के 26 जनों को कोरोनावायरस के लिए चयन किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 26 प्रतिभाओं को उनके प्रमाण पत्र घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम, उपवन संरक्षक संग्राम सिंह, उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा, उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग दिनेश कुमार मण्डोवरा, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
पाली
स्वाधीनता दिवस पर्व जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।
पाली जिला कलक्टर ने इस मौके पर देश के महान् क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को कृतज्ञता के साथ स्मरण करते हुए कहा कि हम सब मिलकर ही इस देश को आगे बढाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाली जिले का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है और मातृभूमि की रक्षा में यहां के वीरों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। आरंभ में मुख्य अतिथि ने आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, आम्र्ड एनसीसी परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रथ को जिला कलक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर अंश दीप ने सभी को कोरोना से बचाव के लिए सामुहिक शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में बालिया स्कूल की छात्राओं द्वारा राश्ट्रगान गाया। इस दौरान विधायक श्री ज्ञानचंद पारख, पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, सभापति श्रीमती रेखा राकेश भाटी, समाजसेवी महेंद्र बोहरा, पार्शद राकेश भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग राधेश्याम मीना, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
कोटा
स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने प्रातः 9 बजे शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया तथा मुख्य समारोह में प्रातः 9.15 बजे ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया, परेड कमाण्डर रिछपाल मीणा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, होमगार्ड एवं एनसीसी की टुकडी ने ध्वज सलामी दी। समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर शहर आर डी मीणा ने किया।
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज रविदत्त गौड़़, जिला कलक्टर श्री उज्जवल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर श्री गौरव यादव, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, शहीद वीरांगना श्रीमती राजबाला मीणा और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जोधपुर
संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा विभिन्न टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली।
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त ने स्वाधीनता दिवस पर सम्बोधित करते हुए 74 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने त्याग एवं बलिदान से देश की आजादी करवाने वाले महापुरूषों का नमन किया। उन्होंने कहा कि हम खुश है कि हमारे बच्चें स्वतंत्रा भारत में पैदा हुए लेकिन लड़ाई अभी तक समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने डॅाक्टर, पुलिसकर्मी, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, नर्सिंगकर्मी एवं सफाईकर्मी को अपना-अपना कर्तव्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डर पुलिस लाईन निरीक्षक सत्यप्रकाश के नेतृत्व में प्रथम बटालियन आर ए सी, राजस्थान पुलिस पुरूष, राजस्थान पुलिस महिला, होमगार्ड पुरूष, होमगार्ड महिला, स्काऊट गाईड व राजस्थान पुलिस व आर ए सी बैण्ड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। समारोह में अपर जिला कलक्टर(प्रथम) मदनलाल नेहरा ने राज्यपाल का संदेश का पठन किया।
समारोह में जिला कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 इन्द्रजीत यादव, निगम आयुक्त श्री सुरेश कुमार ओला एवं आर एस तोमर, जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सैनानी, कोरोना वॅारियर्स, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
भीलवाड़ा
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस-2020 समारोह सुखाड़िया स्टेडियम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्ण हर्षोल्लास के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया गया।ं जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में पुलिस एवं होमगार्ड्स सम्मिलित हुए। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राकेश कुमार ने किया।
समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चन्द्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोपालराम बिरदा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री एन.के. राजोरा, सहित आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
दौसा
जिले भर में 74 वॉ स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह मे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री पीयुष समारिया ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
श्री राजेश पायलेट स्टेडियम आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पीयुष समारिया ने प्रातः 9:05 बजे झण्डारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट के परेड कमाण्डर श्रीराम मीना के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड की टुकडियों के दल ने मार्च पास्ट किया। आरएसी के दल ने परेड कमाण्डर रामावतार शर्मा व होमगार्ड के दल ने परेड कमाण्डर गोपाल लाल मीना के नेतृत्व में मार्चपास्ट किया।
मुख्य समारोह मे उप जिला कलेक्टर दौसा पुष्कर मित्तल ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में दौसा विधायक श्री मुरारी लाल मीना, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, उपवन संरक्षक वेंकदोथ केतन कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह चौहान, सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
डूंगरपुर
राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ एवं कोरोना नियन्त्रण की एडवायजरी की पालना करते हुए गरिमामय रूप से मनाया गया। समारोह के दौरान परेड एवं कोरोना जागरूकता संदेश की सांस्कृतिक प्रस्तुती का प्रदर्शन हुआ तो समूचा वातावरण देशभक्ति के ज़ज़्बे से ओतप्रोत हो गया।
डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर स्थित स्थानीय लक्ष्मण मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला जिला कलक्टर श्री काना राम ने ध्वजारोहण कर परेड का निरिक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
मुख्य समारोह में डूंगरपुर के प्रधान श्री लक्ष्मण कोटैड सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कृष्णपाल सिंह चौहान द्वारा राज्यपाल के संदेश का पाठन किया गया।
बाड़मेर
जिलेभर में स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री विश्राम मीणा ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड एवं अरबन होमगार्ड की टुकडियां परेड़ में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया।
समारोह के दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली, उप सभापति श्री सुरतानसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिले के शहीदों के परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
राजसमन्द
जिला कलेक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर, शनिवार को मुख्यालय के राजकीय श्रीबालकृष्ण विद्याभवन रा.उ.मा.विद्यालय के मैदान में ध्वजारोहण किया और सलामी ली।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पोसवाल ने प्रातः 9 बजकर 5 मिनिट पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। पुलिस बैण्ड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई गयी। इसके पश्चात् राजस्थान पुलिस व होमगार्ड के महिला व पुरूष प्लाटून की सलामी ली व निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राकेश कुमार द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री भुवन भूषण यादव, सभापति नगर परिषद सुरेश पालीवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता व सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
सवाई माधोपुर
74वां स्वाधीनता दिवस समारोह जिलेभर में हर्षोल्लास और सोशल डिस्टेंसिग के साथ मनाया गया। रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउन्ड पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड निरीक्षण किया।
परेड का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह शेखावत ने किया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने वीरांगना धोली देवी पत्नी शहीद हवलदार बाबूलाल मीणा को शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री बीएस पंवार ने राज्यपाल के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया।
समारोह में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिषद के एसीईओ रामचन्द्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत, सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जैसलमेर
जैसलमेर जिले भर में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण तथा देशभक्तिपूर्ण अन्य कार्यक्रम हुए। जिलास्तरीय स्वाधीनता समारोह परंपरागत रूप से शहीद श्री पूनमसिंह स्टेडियम में हुआ। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने ध्वजारोहण किया, परेड निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। कोरोना महामारी के मद्देनज़र समारोह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया।
समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री ओ.पी. विश्नोई ने किया। इस दौरान कोरोना से बचाव व रोकथाम का संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही देशभक्तिपूर्ण मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह, नगर परिषद सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती अंजना तनेराम मेघवाल, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, उप निवेशन विभागीय अतिरिक्त आयुक्त श्री दुर्गेश बिस्सा एवं उपायुक्त श्री देवाराम सुथार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी श्री दिनेश विश्नोई सहित पुलिस एवं प्रशासन के जिलाधिकारी, जन प्रतिनिधिगण, सैन्य अधिकारी एवं सैन्यकर्मी, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बूंदी
स्वतंत्रता दिवस समारोह शनिवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ गरिमामय माहौल में मनाया गया। जिला कलक्टर श्री आशीष गुप्ता ने बूंदी के खेल संकुल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, गृह रक्षा दल की पुरूष एवं महिला टुकडियां शामिल रही।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अमानुल्लाह खान ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में शिक्षिकाओं ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना की गई।
नागौर
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस-2020 के तहत जिला स्तरीय मुख्य समारोह उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ध्वजारोहण किया। समारोह कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ मनाया गया। अतिरिक्त कलक्टर ने राज्यपाल का संदेश वाचन किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
भरतपुर
74वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर संभाग मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री प्रेमचन्द बेरवाल ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
परेड में आरएसी, पुलिस, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, स्काउट एण्ड गाइड शामिल रहे। इस परेड का नेतृत्व रिजर्व निरीक्षक कैलाश ने किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्रीमती बीना महावर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई एवं नशा मुक्ति के संकल्पपट पर मुख्य अतिथि एवं समस्त आगुन्तकों ने हस्ताक्षर कर दृढता कर संकल्प लिया।
समारोह का राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में सम्भागीय आयुक्त श्री प्रेमचन्द बेरवाल, पुलिस महानिरीक्षक संजीव नर्जरी, जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह, सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अजमेर
अजमेर जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह- 2020 पटेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री कैलाशचंद्र शर्मा ने किया।
इस समारोह में परेड कमांडर रिजर्व पुलिस लाईन के संचित निरीक्षक श्री सुरेश कुमार डाबरिया के नेतृत्व में परेड की।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री हवा सिंह घुमरियां, अजमेर जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हनुमानगढ
कोरोना के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार जिले भर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन स्थित एनएमपीजी कॉलेज मैदान पर हुआ। जहां समारोह की शुरूआत सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने परेड का निरीक्षण किया और फिर मार्च पास्ट की सलामी ली। उसके बाद एडीएम श्री अशोक असीजा ने राज्यपाल के संदेश को पढ़ा। तत्पश्चात कोरोना थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वसीम हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा डूडी, नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल, डेयरी अध्यक्ष श्री जसवीर सिंह सहारण, नगर परिषद के उपसभापति श्री अनिल खीचड़, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सहसंयोजक श्री तरूण विजय समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल थे।
जालोर
जिले में 74वां स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड गाईडलाईंस के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क धारण की अनिवार्यता नियमों का पालन करते हुए विविध सांस्कृतिक रचनात्मक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया।
मार्च पास्ट में प्लाटून कमांडर पदमाराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस की पुरूष एवं महिला तथा होमगार्ड्स की टुकड़ियों ने भाग लिया। महिला पुलिस की टुकड़ी की कमांडर श्रीमती अनु चौधरी एवं होमगाडर््स के कमांडर नरेन्द्र कुमार थे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सी.एल.गोयल ने राज्यपाल के संदेश को पढ़कर सुनाया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव प्रबंधन पर सर्वे, स्क्रीनिंग एवं कोविड गाईडलाईंस की पालना एवं मास्क की अनिवार्यता के संदेशोंको प्रस्तुत करने वाली विभिन्न प्रकार की चार झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
समारोह में स्थानिय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी सहित अन्य विभागों के सभी अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
झुंझुनूं
जिला मुख्यालय सहित जिले भर में 74 वां स्वतंत्रता दिवस शनिवार को कोरोना एडवायजरी के तहत हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री उमर दीन खान द्वारा स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोरोना के संबंध में जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों के तहत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, पुलिस बैण्ड वादन, एडीएम द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर शहीद छत्रपाल सिहं तथा शहीद अजय कुमार कुमावत को नमन करते हुए शहीद आश्रित के रूप में शशीकला तथा पुनम चेजारा का शॉल ओढाकर, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
धौलपुर
74वॉं स्वाधीनता दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह जिला मुख्यालय स्थित आर ए सी परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री राकेश कुमार जायसवाल ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड में शामिल राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल, राजस्थान गृह रक्षा दल का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा ने राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर श्रीमती विनीता जायसवाल, पुलिस अघीक्षक केसर सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिव चरण मीना, उपखण्ड अधिकारी धीर सिंह, धौलपुर विद्यायक शोभारानी कुशवाह सहित गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टोंक
जिले में 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बरसात के बीच हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया गया। समारोह में आयेाजित कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना से बचाव का जागरूकता संदेश भी दिया गया। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी।
मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड की टुकडियां मंच से सलामी देते हुए गुजरी। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाई गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
मुख्य समारोह के आयोजन के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, आरएसी कामाण्डेंट विनीत कुमार, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरित उपस्थित थे। समारोह में आए आगुन्तकों के बीच सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया।
चित्तौड़गढ़
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया, जो कम लोगों की मौजूदगी के बावजूद कोरोना जागरूकता को लेकर आयोजित लोक गीत के चलते विशिष्ट बन गया। कार्यक्रम स्थल पर कोरोना बचाव व विशेष सुरक्षा इन्तेजाम किये गए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए स्क्रीनिंग और सैनेटाईजेशन की व्यवस्था की गई।
जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री के.के. शर्मा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात् जिला कलक्टर ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमांडर सुनील कुमार ऋृसह के नेतृत्व में एम.बी.सी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान होमगार्ड द्वारा पुलिस बैंड की मधुर धुन पर मार्च पास्ट किया गया। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल ने राज्यपाल का संदेश वाचन किया।
समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
झालावाड़
74वें स्वतंत्रता दिवस 2020 पर जिला कलक्टर श्री निकया गोहाएन द्वारा शनिवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड श्री जी मेहमी स्टेडियम में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार की गाईड लाईन के अनुसार आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया गया।
पुलिस परेड ग्राउण्ड श्री जी मेहमी स्टेडियम पर मुख्य समारोह में जिला कलक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके पश्चात् महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दाताराम द्वारा किया गया।
समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा शहीद निर्भय सिंह सिसोदिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बारां
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस-2020 के तहत जिला स्तरीय मुख्य समारोह कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री इन्द्र सिंह राव ने ध्वजारोहण किया। समारोह कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ मनाया गया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहम्मद अबूबक्र ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया जिसमें उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विकास व समृद्धि का संदेश दिया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव द्वारा शहीद श्री राजमल मीणा की धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश देवी को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में कोरोना आपदा के तहत संबंधित उपखंड अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता सैनानी स्व. श्री धन्नालाल पटवा की धर्मपत्नी, स्वतंत्रता सैनानी श्री राधेश्याम भार्गव, एवं शहीद श्री लादुराम की धर्मपत्नी मोत्याबाई को उनके निवास स्थल पर जाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
चूरू
जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह शनिवार को पुलिस लाईन मैदान में कोरोना वायरस महामारी के मध्येनजर सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे समस्त एहतियात के साथ आयोजित किया गया। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने ध्वजारोहण किया।
समारोह में जिला कलक्टर ने मार्च पास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामरतन सौंकरिया ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में आरआई श्री विजय मीणा के नेतृत्व में पुलिस जवान, महिला पुलिस एवं होम गार्ड की टुकड़िया ने मार्च पास्ट किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, उपस्थित थे।
सीकर
74वां स्वतन्त्रता दिवस शनिवार को जिलेभर में उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। जिला स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री अविचल चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया। श्री चतुर्वेदी ने इस दौरान पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण करने के पश्चात् सलामी मंच से गुजरती आर्मड पुलिस, राजस्थान पुलिस, महिला व पुरूष होमगार्ड, गौरव सैनानी आदि की टुकड़ियों की संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। राजस्थान पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जय प्रकाश ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में सभापति जीवण खां ने शहीद विरांगनाओं को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, शहीद वीरांगनाएं एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।
No comments