74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह : राष्ट्र निर्माण में हम सभी सक्रिय भूमिका निभाएं - सचिव, पीडब्ल्यूडी
जयपुर, 15 अगस्त। सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री चिन्न हरी मीणा ने निर्माण भवन परिसर में प्रातः 8 बजे से आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री संजीव माथुर भी साथ थे।
श्री मीणा ने सभी विभागीय अभियंताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अभियंतागण प्राकृतिक आपदाओं के समय भी पूरी तरह सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए आपदा राहत का कार्य करते रहें।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को इस मानसून के मौसम में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण में दिए गए इस योगदान का लाभ हम सभी को और आने वाली पीढ़ी को मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद श्री चिन्न हरी मीणा तथा श्री संजीव माथुर ने अन्य अभियंताओं के साथ पीडब्ल्यूडी मुख्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
समारोह में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किए गए 28 विभागीय अभियंताओं, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के नामों की घोषणा की गई। कोरोना महामारी के कारण समारोह में प्रशंसा पत्रा वितरण एवं अन्य कार्यक्रम नहीं रखे गए तथा समारोह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर अन्य मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं सहित विभिन्न अभियंता, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments