उद्योग मंत्री ने दौसा जिले के लालसोट में किये 66 लाख के दस कार्यो का लोकार्पण
जयपुर, 29 अगस्त। उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने कहा कि दौसा जिले के लालसोट कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में धन की कमी को आडे नही आने दिया जाएगा। क्षेत्र में राज्य सरकार की योजनाओं के साथ-साथ आवश्कतानुसार विधायक कोष से स्वीकृति जारी कर विकास कार्य करवाये जा रहे है।
श्री मीना शनिवार को दौसा जिले के लालसोट में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता उपखण्ड कार्यालय में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत पूर्ण कराये गए दस कार्यो का लोकार्पण करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यदि किसी गावं या ग्राम पंचायत का कोई कार्य शेष है तो जानकारी मेें लाए उसकी भी स्वीकृति शीघ्र जारी की जाएगी। उन्होने बताया कि क्षेत्र की आवश्यकता एवं ग्रामीणों की मांग पर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से दस कार्य स्वीकृत कर पूर्ण करवाये गए है। इनमें ग्राम सुन्दरपुर ग्राम पंचायत कांकरिया में नाली निर्माण एवं सीसी रोड पांच लाख, महावर मोहल्ला लाखनपुर ग्राम पंचायत चौण्डियावास में नाली निर्माण कार्य 6 लाख, ग्राम सुखचैनपुरा में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य 4 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडकापाडा में दो कक्षा कक्षो का निर्माण कार्य 10 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा ग्राम पंचायत कालूवास में स्कूल चार दीवारी निर्माण कार्य 4 लाख, बैरवा ढाणी रामपुरा कलां ग्राम पंचायत पालूंदा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पांच लाख, पण्डा ढाणी इंदावा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पांच लाख, ग्राम अचलपुरा ग्राम पंचायत बिलौना खुर्द मुख्य गांव में सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य 7 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरतपुरा में हॉल, मंच व अन्य निर्माण कार्य 15 लाख रूपये तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धौण ग्राम पंचातय खटूम्बर में हॉल निर्माण कार्य पांच लाख रूपये के कार्य पूर्ण करवाकर जनता को समर्पित किया।
उद्योग मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदारों की मांग पर लालसोट में सार्वजनिक निर्माण विभाग का अधिशाषी अभियंता कार्यालय खोलने आश्वासन दिया। इस अवसर पर खेमावास स्कूल की चार दीवारी निर्माण के लिए 13 लाख रुपये तथा गोल्या से भामावास तक सडक निर्माण के लिए 8 लाख रुपये विधायक कोष देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में आमजन से जुडा हुआ यदि कोई कार्य शेष है तो उसके बारे में अवगत कराये। बजट के अनुसार स्वीकृति करवाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र में गरीब व प्रवासी व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मनरेगा योजना के तहत कार्य स्वीकृत करवाये गए है। रोजगार लेने के इच्छुक व्यक्ति ग्राम पंचायत में अपना जॉब कॉर्ड बनवाकर मनरेगा योजना में कार्य करने के मांग कर सकता है। कार्य की मांग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध करवाने का ग्राम विकास अधिकारी का दायित्व है। कार्य की मांग के 15 दिवस में रोजगार उपलब्ध नही करवाने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति को रोजगार भत्ता देय होगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक गांव में दो कार्य स्वीकृत करवाने का प्रावधान है। इन स्वीकृत कार्यो पर उसी गांव का गरीब व्यक्ति रोजगार कर सकता है। उन्होने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत एवं पेयजल सहित अनेक विभागों के माध्यम से कार्य करवाये जा रहे है। लालसोट के लिए राज्य सरकार से जो मांग की जाती है वह समय पर मिल रही है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आमजन को सुरक्षित रहने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाईन की पालना करना जरूरी है। कोई भी व्यक्ति बिना काम घर से बाहर नही निकले। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाए, भीडभाड वाले स्थान पर जाने से बचें, बार-बार साबुन से हाथ धोये, आवश्यक होने पर सैनेटाईजर से हाथ धोये, दो गज की दूरी बनाए रखे इस प्रकार का पालन करने पर ही कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रति निधि संबंधित अधिकारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनीत उपाध्याय ने किया।
इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रामगढ पचवारा में जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओ का शीघ्रता से समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाऎं मुहैया करवाना व उनकी समस्यओं का समय पर निस्तारण करना विभागीय अधिकारियो का दायित्व है। सभी क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर रहते हुए आमजन की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें। इस अवसर पर उन्होने रामगढ तहसील क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों में संचालित मनरेगा कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में दो-दो नरेगा के कार्य स्वीकृत कर काम मांगने वाले लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि मनरेगा योजना के तहत व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में स्वीकृत कार्यो के मस्टरोल जारी कर कार्य चालू करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिला कलक्टर रामगढ पचवारा सरिता मल्हौत्रा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments