देश की पहली राज्य स्तरीय ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन शनिवार को, 40 हजार प्रकरण ऑनलाइन लोक अदालत के समक्ष रैफर
जयपुर, 21 अगस्त। देश की पहली राज्य स्तरीय ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन शनिवार को होगा। राज्य भर से प्रि-काउंसलिंग के माध्यम से प्राप्त लगभग 40 हजार प्रकरणों के ऑनलाइन निस्तारण के लिए 350 बैन्च गठित की गई हैं तथा इसके लिए 4 अगस्त से ही प्रि-काउन्सिलिंग आरम्भ हो गई थी।
राज्य स्तरीय ऑनलाइन लोक अदालत के अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्याधीश एवं नाल्सा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री एन.वी.रमन्ना, सर्वोच्च न्यायालय के न्याधीश श्री अजय रस्तौगी एवं श्री दिनेश माहेश्वरी सहित राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री इंद्रजीत महंति, श्री संगीत लोढ़ा सहित नाल्सा एवं राल्सा के पदाधिकारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी तथा अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव श्री विकास कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को शीघ्र व सुलभ तरीके से न्याय दिलाने का राल्सा द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में यह राज्य स्तरीय ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन होगा।
No comments