नवनियुक्त कृषि पर्यवेक्षकों के पदस्थापन के लिए 31 अगस्त से ‘इन पर्सन काउंसलिंग’
जयपुर, 28 अगस्त। कृषि विभाग में नवनियुक्त कृषि पर्यवेक्षकों का काउंसलिंग के माध्यम से प्राथमिकता वाले रिक्त पदों पर पदस्थापन किया जाएगा। नॉन टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 31 अगस्त से 8 सितम्बर तक जयपुर और टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 3 सितम्बर को उदयपुर में ‘इन पर्सन काउंसलिंग’ की जाएगी।
कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में नव नियुक्त कृषि पर्यवेक्षकों के पदस्थापन के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग के परिपत्र के अनुसार काउंसलिंग कराई जाएगी। विभाग में उपलब्ध कृषि पर्यवेक्षक के रिक्त पदों में से आवश्यकता के आधार पर प्राथमिकता वाले रिक्त पदों पर पदस्थापन से पूर्व ‘इन पर्सन काउंसलिंग’ का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नॉन टीएसपी क्षेत्र में नव नियुक्त कृषि पर्यवेक्षकों के लिए 31 अगस्त से 8 सितम्बर तक जयपुर में टोंक रोड पर दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान में काउंसलिंग की जाएगी। इसी प्रकार टीएसपी क्षेत्र में नव नियुक्त कृषि पर्यवेक्षकों के लिए 3 सितम्बर को उदयपुर में प्रतापनगर स्थित संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय में ‘इन पर्सन काउंसलिंग’ का आयोजन होगा।
No comments