ब्रेकिंग न्‍यूज

नगर निगम ग्रेटर जयपुर एवं हैरिटेज में 20 स्थानों पर शुरू हुई इंदिरा रसोई


जयपुर, 20 अगस्त। राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना के तहत गुरूवार को नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज में भी 20 स्थानों पर इंदिरा रसोई का शुभारंभ हुआ।

मुहाना मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में बगरू विधायक श्रीमती गंगा देवी, संभागीय आयुक्त श्री सोमनाथ मिश्र, जिला कलेक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा, नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव एवं हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु सहित टच स्टोन फाउन्डेशन के पदाधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। 

इस दौरान विधायक श्रीमती गंगा देवी ने लाभार्थियों से संवाद किया। लाभार्थियों ने कहा कि 8 रुपये में सरकार इतना बेहतरीन भोजन उपलब्ध करवा रही है। इसके लिये सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

No comments