ब्रेकिंग न्‍यूज

आवासन मण्डल करेगा सबके घर का सपना साकार,आवासन मण्डल की आमजन को 19 आवासीय योजनाओं की सौगात, बनेंगे 6 हजार 663 आवास


- मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना सहित सभी योजनाओं में पंजीकरण 1 सितम्बर, 2020 से प्रारंभ 

- राजधानी जयपुर को 7 आवासीय योजनाओं की सौगात 

- जयपुर शहर में मात्र 6 लाख रूपये में फ्लैट (1BHK) और 5 लाख रूपये मे स्वतंत्र आवास खरीदने का सुनहरा अवसर 

- ”वीकेंड होम“ नायला योजना में हरी-भरी वादियों के बीच मात्र 14.99 लाख रूपये में पाएं डुपलेक्स आवास 

जयपुर, 31 अगस्त। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि आमजन के आवास के सपने को पूरा करने के लिये आवासन मण्डल द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में लॉंच की गई 19 आवासीय योजनाओं के 6 हजार 663 आवासों के लिये पंजीकरण 1 सितम्बर, 2020 से शुरू होगा। 

आवासन आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 14 स्वतंत्र आवासीय योजनाओं सहित 4 मुख्यमंत्री जन आवासीय योजना और कर्मचारियों के लिये मुख्यमंत्री कर्मचारी आवासीय योजना लॉंच की गई थी। इन योजनाओं में से 10 योजनाओं के लिये ऑनलाईन व 9 योजनाओं के लिये ऑफलाईन आवेदन लिये जायेंगे। 

जयपुर शहर में मात्र 6 लाख रूपये में फ्लैट (1BHK) पाने का सुनहरा अवसर 

उन्होंने बताया कि मण्डल द्वारा जयपुर के प्रताप नगर और इंदिरा गांधी नगर योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 4 आवासीय योजनाएं बनाई जाएंगी। इन योजनाओं में 1 बीएचके फ्लैट की कीमत मात्र 6 लाख 1 हजार रूपये और 2 बीएचके फ्लैट की कीमत मात्र 8 लाख 99 हजार रूपये रखी गई है। इन दोनों योजनाओं में 2500 आवास निर्मित किये जाएंगे। 

”वीकेंड होम“ नायला योजना में हरी-भरी वादियों के बीच मात्र 14.99 लाख रूपये में पाएं डुपलेक्स आवास 

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी दस्तकार नगर योजना नायला में वीकेण्ड होम योजना लॉंच की गई है। इस योजना के तहत पहाडों के तलहटी के नीचे हरी-भरी वादियों के बीच मात्र 14 लाख 99 हजार रूपये में डुपलेक्स आवास खरीदने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि यहां चौपाटी, ऑपन एयर थियेटर, चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी विकसित की जा रही है। 

मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी योजना में मात्र 11 लाख रूपये में 2 बीएचके फ्लैट 

आयुक्त ने बताया कि राज्य कर्मचारियों के लिये मण्डल द्वारा पहली बार जयपुर में सस्ती दरों पर गुणवत्ता पूर्ण आवास उपलब्ध करवाने के लिये सेक्टर 26 प्रताप नगर में मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी योजना लॉंच की गई है। इस योजना के तहत समस्त सुविधा युक्त 2 बीएचके फ्लैट मात्र 11 लाख रूपये में और 3 बीएचके फ्लैट मात्र 21 लाख 90 हजार रूपये में उपलब्ध करवाये जाएंगे। योजना में कुल 720 बहुमंजिला आवास निर्मित किये जाएंगे। यहां क्लब हाउस/कम्यूनिटी सेंटर, सिटी पार्क, जॉगिंग ट्रेक, साईकिल ट्रेक, स्केटिंग रिंग और ओपन जिम जैसी सुविधा विकसित की जाएंगी। यह स्ववित्त पोषित योजना होगी। इस योजना में राज्य सरकार, निगम, बोर्ड और राजकीय उपक्रम के कर्मचारी व अधिकारी आवेदन कर सकेंगे। 

अब जयपुर में खरीदे मात्र 5 लाख रूपये में स्वतंत्र आवास 

उन्होंने बताया कि मण्डल द्वारा लम्बे समय के बाद जयपुर में स्वतंत्र आवासों की योजना लॉंच की गई है। योजना के तहत जयपुर के समीप टोंक रोड स्थित, वाटिका एवं अजमेर रोड स्थित, महला में कुल 1525 स्वतंत्र आवास बनाये जाएंगे। इनमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग, अल्प आय वर्ग, और मध्यम आय वर्ग-अ श्रेणी के लोग आवेदन कर सकेंगे। योजना में अल्प आय वर्ग के लिये मात्र 5 लाख रूपये में स्वतंत्र आवास उपलब्ध करवाये जाएंगे। 

प्रदेश के अन्य शहरों में भी स्वतंत्र आवास खरीदने का सुनहरा अवसर 

महात्मा ज्योतिराव फुले आवासीय योजना, नसरीबाद(अजमेर), निवाई आवासीय योजना, निवाई(टोंक), पटेल नगर विस्तार-भाग2 आवासीय योजना, भीलवाड़ा, शाहपुरा आवासीय योजना, भीलवाड़ा, शास्त्री नगर आवासीय योजना, बांसवाडा, अटल नगर आवासीय योजना, भीण्डर, उदयपुर, द्वारकापुरी योजना, सविना द्वितीय एवं दक्षिण विस्तार आवासीय योजना-उदयपुर, महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर, मानपुर आवासीय योजना, आबूरोड़ शहर, जिला सिरोही और खोड़ा गणेश फैज चतुर्थ आवासीय योजना किशनगढ (अजमेर) में भी स्वतंत्र आवास के लिये आवेदन किया जा सकता है। 

ऎसे करें आवेदन 

ऑफलाईन आवदेन हेतु रजिस्ट्रेशन पुस्तिका (मय आवदेन पत्र) 354/- रूपये की कीमत पर संबंधित शहर के मण्डल कार्यालय में उपलब्ध है। यदि आवेदन पत्र मण्डल की वेबसाईट से डाउनलोड किया जाता है, तो उसके 354/- रूपये रजिस्ट्रेशन फीस के साथ जमा कराने होंगे। जिन योजनाओं में ऑनलाईन आवेदन किया जाना है, उनमें घर बैठे या ई-मित्र काउंटर पर 100/- रूपये के भुगतान पर आवेदन किया जा सकता है। योजनाओं के विस्तृत विवरण एवं ऑनलाईन आवेदन मण्डल की वेबसाईट https://urban.rajasthan.gov.in/rhb विजिट करें।

No comments