विधानसभा की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 16 नवम्बर को होगा
जयपुर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत चुनाव आयोग अर्हता दिनांक एक जनवरी 2021 के क्रम में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 16 नवम्बर 2020 को किया जायेगा तथा अंतिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी 2021 को किया जायेगा।
दावे एवं आक्षेप 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक किया जा सकता है तथा दावे एवं आक्षेपों का निस्तारण 5 जनवरी 2021 तक किया जायेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 15 सितम्बर 2020 तक पूरी कर ली जायेगी तथा मतदान केन्द्रों का पुर्नगठन/भवन परिवर्तन के प्रस्ताव तैयार कर दिनांक 15 अक्टूबर 2020 तक भिजवाये जायेगे तथा मतदान केन्द्रों का सुव्यवस्थितकरण की कार्यवाही समयबद्ध रूप से सम्पादित कर ली जायेगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री पुरूषोत्तम शर्मा के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments