कोरोना से होने वाली मृत्युदर में निरंतर आ रही है गिरावट, 1.3 प्रतिशत से शून्य तक लाने के किए जा रहे हैं प्रयास - चिकित्सा मंत्री
जयपुर, 20 अगस्त। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्युदर में निरंतर कमी आ रही है। वर्तमान में मृत्युदर 1.3 फीसद रह गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प मुत्यदर को शून्य पर लाने और रिकवरी रेशो बढ़ाने पर है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि कोविड के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि रोकना और उन्हें स्वस्थ बनाए रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आमजन के साथ राज्य के वल्नेरबल ग्रुप्स (बीमार व्यक्ति, बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं) को कोरोना से बचाने के लिए उनकी विशेष स्कि्रीनिंग कर रैफरल व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।
वल्नेरबल ग्रुप्स की होगी विशेष स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें हालांकि पिछले कई महीनों से विशेष स्क्रीनिंग कर रही हैं लेकिन वल्नेरबल ग्रुप्स पर विशेष फोकस कर सौ घरों पर 2 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो पल्स ऑक्सीमीटर से इनके ऑक्सीजन के स्तर में फर्क का पता लगाएगी। उन्होंने कहा कि यदि ऎसे में उनके तापमान में कोई फर्क आए तो उन्हें रैफरल सुविधाएं राज्य सरकार के जरिए दी जाएंगी। जो भी नजदीक का चिकित्सालय होगा वहां उन्हें ले जाया जाएगा।
मोबाइल ओपीडी वैन से पहुंचाई जा रही निशुल्क दवा
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में निःशुल्क दवा योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके इसके लिए मोबाइल वैनों के जरिए आमजन तक दवाएं पहुंचाई जा रही हैं। टीबी, मधुमेह, दिल के रोगी सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की मोबाइल ओपीडी वैन के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ जांच भी कर रहे हैं और निशुल्क दवा भी उन तक पहुंचा रहे हैं।
कोरोना काल में भी जारी रहेंगे राष्ट्रीय कार्यक्रम
डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में भी सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम सुचारू रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रदेश में टीकाकरण, टीबी उन्मूलन, मातृ-शिशु सहित अन्य नियमित कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निरंतर चालू रखना सुनिश्चित किया जाए और उनकी पर््रगति की रिपोर्ट भी ली जाएगी।
कोरोना को लेकर सरकार ले रही नित नए फैसले
राज्य सरकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक कर पूर्ण सजगता और सर्तकता के साथ काम कर रही है। कोरोना को मात देने के लिए प्रतिदिन नए फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि इस महामारी की वजह से प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो। इसी संकल्प के साथ विभाग काम कर रहा है।
आमजन से की अपील उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को केवल सतर्कता और सावधानी से ही हराया जा सकता है। उन्होंने आमजन से भीड़ या समूह में ना जाने, मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि हमने कोरोना के प्रोटोकॉल और राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सुझावों की पालना की तो कोरोना से बचा जा सकता है।
No comments