ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी : कोटा एवं उदयपुर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी विभाग में 10 नवीन पदों का सृजन


जयपुर, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोटा एवं उदयपुर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी विभाग में आचार्य के 6, सह आचार्य के 3 एवं सहायक आचार्य के एक नवीन पद सृजन को मंजूरी दी है। साथ ही, सह आचार्य के 1 पद को आचार्य में अपग्रेड किया गया है।

मुख्यमंत्री ने उदयपुर मेडिकल कॉलेज में एण्डोक्रायोनोलॉजी, यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, जीआई सर्जरी में आचार्य के एक-एक पद, कोटा मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी आचार्य के एक पद, मेडिकल कॉलेज उदयपुर में यूरोलॉजी तथा जीआई सर्जरी के सह आचार्य के एक-एक पद, मेडिकल कॉलेज कोटा में प्लास्टिक सर्जरी के सह आचार्य के एक पद तथा मेडिकल कॉलेज उदयपुर में जीआई सर्जरी के सहायक आचार्य के एक पद को स्वीकृति दी है। उन्होंने उदयपुर मेडिकल कॉलेज में ही गेस्ट्रोएण्ट्रोलॉजी के पूर्व में स्वीकृत सह आचार्य पद को आचार्य के पद पर अपग्रेड किया है।

श्री गहलोत की इस स्वीकृति से इन दोनों महाविद्यालयों के सुपर स्पेशलिटी विभाग में मेडिकल काउन्सिल ऑफ इण्डिया के मापदण्डों के अनुसार कोर्स का संचालन हो सकेगा।

No comments