ब्रेकिंग न्‍यूज

पृथ्वीराज नगर योजना : साढ़े पांच करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त तीन करोड से अधिक के मांग पत्र जारी

जयपुर, 2 जुलाई। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर योजना में शिविरों के दौरान 15 जून से 01 जुलाई, 2020 तक 23 शिविर लगाये गये। जिनसे जेडीए को 05 करोड़ 65 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ तथा 03 करोड़ चार लाख रूपये के मांग पत्र जारी किये गये।

जयपुर विकास आयुक्त श्री टी.रविकान्त ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना में 15 जून से लगाये जा रहे शिविरों में लोगों का उत्साह देखने को मिला है जोन कार्यालयों में पट्टो के लिए आवेदन पत्र ऑनलाईन लिये जा रहे है। इसके लिए आमजन की सुविधा हेतु व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि आमजन के लिए जोन कार्यालय में निःशुल्क ऑनलाईन आवेदन हेतु पर्याप्त स्टॉफ एवं कम्प्यूटर इत्यादि उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना में जोन-उत्तर प्रथम व द्वितीय एवं जोन-दक्षिण प्रथम व द्वितीय में 15 जून से 01 जुलाई, 2020 तक पॉच अनुमोदित योजनाओं के 23 शिविर लगाये गये हैं।

जेडीसी ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) के शिविर जोन कार्यालय, चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर एवं पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण) के शिविर सामुदायिक भवन, सेक्टर-12, मानसरोवर में निरन्तर आयोजित किये जा रहे हैं।

No comments