ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्यपाल को बाल विजन डॉक्यूमेन्ट भेंट, बच्चों का सर्वांगीण विकास आवश्यक - राज्यपाल

जयपुर, 7 जुलाई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि राजस्थान में बच्चों के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं सुरक्षित बचपन ही ऊर्जावान व्यक्तित्व का निर्माण करता है। श्री मिश्र का मानना है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही राष्ट्र के विकास का मूल आधार है।

श्री मिश्र को मंगलवार को राजभवन में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल द्वारा बालकों के विजन मिशन का डॉक्यूमेन्ट भेंट करने के दौरान राज्यपाल ने यह विचार व्यक्त किये।

राज्यपाल को श्रीमती बेनीवाल ने बताया कि बाल आयोग बच्चों के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निरन्तर निर्वहन कर रहा है। राजस्थान की बाल मित्र प्रदेश के रूप में पहचान स्थापित करने के लिए प्रदेश में बाल विकास की विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग बच्चों के सर्वांगीण विकास करने, बाल अधिकारों के उल्लघंन को रोकने और बच्चों को बाल अधिकारों से अवगत कराने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहा है।

No comments