मानसून सीजन में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नालों की सफाई व्यवस्था एवं गढ़्ढ़ों के भराव कार्यों की हो उचित मॉनिटर्रिंग - जिला कलक्टर
जयपुर, 13 जुलाई।
जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने निर्देश दिए हैं कि शहर में नालों की सफाई
एवं गढ्ढ़ों के भराव कार्य को शीघ्रता एवं गुणवत्ता से किया जाए जिससे मानसून के
सीजन में कोई दुर्घटना नहीं हो।
श्री नेहरा पदभार
संभालने के बाद सोमवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न विभागों की प्रथम
समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के
प्रभारी अधिकारियों से बारी-बारी से चर्चा करते हुए श्री नेहरा ने कहा की आपस में
समन्वय कर समयबद्ध तरीके से समस्याओं का निस्तारण किया जाना चाहिए। जिला कलक्टर ने
जयपुर विकास प्राधिकरण व नगर निगम के अधिकारियों से शहर में नालों की संख्या एवं
उनकी साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली एवं साथ ही खराब पड़ी विद्युत लाइनों की
मेन्टीनेंस का कार्य शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन
विभाग के अधिकारियों से सांभर झील में मृत पाये गये फ्लेमिंगों के बारे में भी
जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट के निर्देशों की पालना
त्वरित एवं अक्षरक्षः रूप से की जाए।
श्री नेहरा ने पेयजल, जलापूर्ति टैंकर व्यवस्था, सिलिकोसिस मरीजों की मौके पर स्क्रीनिंग करवाने के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का त्वरित रूप से समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री पुरूषोत्तम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री राजेन्द्र सिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री अशोक कुमार के अलावा जेडीए, नगर निगम, पशुपालन, पेयजल, विद्युत, खनन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments