ब्रेकिंग न्‍यूज

नियमित रूप से होगी अब जन अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठकें


जयपुर, 24 जुलाई। जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण सतर्कता समिति की बैठकों व जन सुनवाई का आयोजन नहीं किया गया है, वहां अब कोविड-19 के लिए जारी गाईडलाईन की पालना करते हुए नियमित रूप से बैठकें आयोजित करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिये है।

श्री मोहम्मद शुक्रवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला स्तर की बैठकों में उपखण्ड अधिकारी, जन प्रतिनिधि व आमजन को वी.सी. के माध्यम से जोड़ा जाये ताकि दर्ज प्रकरणों का निस्तारण समय पर किया जा सके। इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर भी नियमित रूप से बैठकों व जनसुनवाई का आयोजन सुनिश्चित कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने की हिदायत दी। 

इस अवसर पर उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों के निस्तारण करने व विभागीय गतिविधियों के संबंध में जिला कलक्टरों से नियमित रूप से वी.सी. के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को संवाद बनाये रखने के निर्देश दिए।

No comments