ब्रेकिंग न्‍यूज

बिजली मित्र एप में “अन्य डेबिट” नाम से नए फीचर की सुविधा उपलब्ध, बिजली बिल में लगने वाले विभिन्न चार्जेज की मिलेगी सूचना

जयपुर, 2 जुलाई। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों की विस्तृत सूचना उपलब्ध कराने हेतु बिजली मित्र एप में एक नई सुविधा का समावेश किया है, ताकि उपभोक्ता घर बैठे ही बिजली मित्र एप के द्वारा बिल में लगे विभिन्न चार्जेज की सूचना प्राप्त करने के साथ ही वर्ष भर के विद्युत बिलों की विस्तृत सूचना भी डाउनलोड़ कर सकते हैं।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से बिजली मित्र एप्प को अपड़ेट करना होगा। बिजली मित्र एप के अपडेट होने के बाद “अन्य डेबिट” में बिजली बिल में लगे विभिन्न चार्जेज की सूचना को उपभोक्ता देख सकते है एवं डैशबोर्ड में वार्षिक लेजर डाउनलोड़ कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिजली मित्र एप में बिल व पेमेन्ट हिस्ट्री, मीटर डिटेल, कनेक्शन डिटेल, शिकायत दर्ज कराने की सुविधा, डिपाजिट डिटेल्स, सर्विसेज, एनर्जी टिप्स, डूप्लिकेट बिल, सब-डिवीजन की सूचना, बिजली उपभोग की गणना, माई एकाउन्ट, फीडबैक, माई प्रोफाईल, लोकेट आफिस एवं डेशबोर्ड सहित लगभग 21 प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। अब बिजली मित्र एप में अन्य डेबिट नाम से एक नए फीचर को जोड़ा गया है, जिससे कि उपभोक्ता को बिल में लगने वाले अन्य चार्जेज के बारे में अधिकाधिक प्रामाणिक जानकारी मिल सके।

No comments