उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नें बीकानेर के झझू गौशाला में किया प्याऊ का लोकार्पण एवं वृक्षारोपण
जयपुर, 10 जुलाई। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री
भंवर सिहं भाटी ने शुक्रवार को बीकानेर जिले की विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत
अन्तर्गत ग्राम झझू में सेवा सहकार समरसता संस्थान शाखा झझू के तत्वावधान में केशव-माधव
गौशाला परिसर में भामाशाह जयनारायण,भागीरथ बागड़ी परिवार
के सहयोग से निर्मित प्याऊ का लोकार्पण किया।
श्री भाटी ने इस
दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए प्याऊ निर्माण के लिए भामाशाह
बागड़ी परिवार की सराहना की और कोरोना काल में गरीब एवं श्रमिक वर्ग के लिए राहत
सामग्री प्रदान करने वाले झंवर सेठिया परिवार का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम
में श्री भाटी ने इस संकटकाल में आमजन, श्रमिक व किसान-वर्ग
के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लगातार किए
जा रहे निर्णयों की भी जानकारी दी तथा कहा कि सरकार उनकी हर संभव मदद का पूर्ण
प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी का आहवान किया कि वे कोरोना से बचाव हेतु राज्य
सरकार द्वारा दिए जा रहे समस्त निर्देशों का पूर्ण पालन करें।
उच्च शिक्षा राज्य
मंत्री ने इस दौरान जनसुनवाई भी की व उपस्थित आमजन के अभाव-अभियोग सुने। इसमें भेलू के पूर्व सरपंच श्री मोहन
लाल पंचारिया, झझू के भंवरलाल
उपाघ्याय, कोलायत के खीयांराम
सेन व अनेक ग्रामीणों ने अपनी समस्याऎं रखी। मंत्री भाटी ने मौके पर ही उपस्थित
तहसीलदार श्री हरि सिंह देवल, विकास अधिकारी श्री
दिनेश सिहं भाटी, सहायक अभियंता
विद्युत तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं पर पूर्ण
संवेदनशीलता से त्वरित कार्यवाही करने की बात कही तथा राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी
योजनाओं का फायदा प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुचानें के लिए अधिकारियों को
निर्देशित किया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने गौशाला में पौघा रोपण भी किया तथा उपस्थित जनों से भी आग्रह किया कि वे अपने आस-पास में अधिकाधिक वृक्षारोपण करें। कार्यक्रम में अक्कासर सरपंच श्री प्रभूराम, पूर्व भेलू सरपंच श्री गोपाल सिंह, श्री झंवर सेठिया, श्री मनीश सेठिया, श्री आईदान राम कांटिया, श्री ओमप्रकाश सेन गोशाला संचालक श्री लालचंद पुरोहित, भामाशाह श्री कन्हैयालाल मूंधड़ा, श्री पन्नालाल कांटिया व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, व कोराना एडवाइजरी की पूर्ण पालना की गई।
No comments