अल्पसंख्यक मामलात विभाग में आमजन से जुडी योजनाएं होंगी ऑनलाईन, वक्फ सम्पतियों से आय बढाने के किये जाएंगे प्रयास - अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री
जयपुर, 10 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजन से संबंधित योजनाओं का ऑनलाईनीकरण करें एवं वक्फ सम्पत्तियों से प्राप्त होने वाली आय को बढावें ताकि बोर्ड अपनी आवश्यकताओं के लिए आत्म निर्भर बन सकें।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ (मदरसा भवन के सभागार में आयोजित) बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर निर्देश दिए है कि इस वर्ष आवंटित किये गये लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने गत वर्ष व इस वर्ष की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, राजस्थान मदरसा बोर्ड में मदरसों के रजिस्टे्रशन व क्रमोन्नति के चल रहें लम्बित प्रस्तावों, पैराटीचर्स के बकाया मानदेय, भुगतान एवं अन्य विभागीय योजनाओं कि क्रियान्विति अतिशीघ्र करने के मुख्य रूप से निर्देश दिए।
श्री मोहम्मद ने निर्देश दिए कि कोरोना के कारण विभागीय लक्ष्यों कि प्राप्ति पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पडे़ इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के ऑनलाईनीकरण करने से आमजन घर बैठे-बैठे विभागीय योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना अन्तर्गत सात करोड रुपये कि राशि से मदरसों में कक्षा कक्ष, शौचालय व रसोई घर बनाये जाने के लिए प्रदेश के 43 पंजीकृत मदरसों का चयन किया गया है, जिनमें शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार से विद्यालयों को खोले जाने के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के क्रम में शिक्षा विभाग की तर्ज पर मदरसों में भी इन गाईडलाईन्स की पालना करते हुए शिक्षण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा।
बैठक में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वक्फ सम्पत्तियों से प्राप्त होने वाली आय को बढ़ाया जाए जिससे बोर्ड को अपनी आवश्यकताओं के लिए राज्य सरकार पर निर्भर नहीं रहना पडें। उन्होंने कहा कि ऎसी वक्फ सम्पत्ति जिन पर अवैध अतिक्रमण हो रहा है उन्हें तुरंत संबंधित जिला प्रशासन का सहयोग लेकर हटाने की कार्यवाही कराई जावें। साथ ही इनका राजस्व रिकॉर्ड में अंकन भी कराया जाये।
No comments