ब्रेकिंग न्‍यूज

मंत्री आगामी दो माह में संभागीय मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालयों पर फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठकें आयोजित करेंगे

जयपुर, 9 जुलाई । राज्य के समस्त मंत्री आगामी दो माह में संभागीय मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालयों पर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा अन्य जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से संबंधित बैठक आयोजित करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी मंत्री अपने क्षेत्रों में आम जनता के लिए जनसुनवाई भी करेंगे जिनमें इन योजनाओं की भी  चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सभी मंत्री अगले दो माह तक सम्भागीय मुख्यालयों पर आवश्यक रूप से एवं जिला मुख्यलायों पर सुविधानुसार अपने-अपने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों का आयोजन करेंगे। इन बैठकों में मंत्री विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठकों की पालना रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को आवश्यक रूप से भिजवानी होगी।

No comments