ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप ने कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव कार्यो की समीक्षा की

जयपुर, 3 जुलाई। मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप ने शुक्रवार को यहां सचिवालय में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के बचाव कार्यो की समीक्षा की।

श्री स्वरूप शुक्रवार को मुख्य सचिव का कार्य भार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कोविड-19 महामारी पर पूर्ण विजय प्राप्त करने की दृष्टि से अथक परिश्रम किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

मुख्य सचिव ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के अतिरिक्त आर्थिक व्यवस्था को पूरी क्षमता से पुर्नस्‍थापित करने को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

बैठक में खान एवं पैट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश्वर सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा, कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजी लाल मीणा, श्रम विभाग के शासन सचिव श्री नीरज के.पवन, पशुपालन विभाग के शासन सचिव श्री राजेश शर्मा, जल संसाधन विभाग के शासन सचिव श्री नवीन महाजन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की शासन सचिव श्रीमती गायत्री ए. राठौड सहित विभिन्न विभागो के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन एवं शासन सचिव उपस्थित थे।

No comments