ब्रेकिंग न्‍यूज

चिकित्सा मंत्री ने सुने अभाव अभियोग, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

जयपुर, 9 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार को केकड़ी में अपने आवास पर आमजन से मुलाकात कर अभाव अभियोग सुने। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए। कई परिवादियों को हाथों हाथ राहत मिली। आमजन ने चिकित्सा मंत्री को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भी सहायता राशि के चैक सौंपे।

डॉ. रघु शर्मा ने जिले के विभिन्न स्थानों से आए आमजन से मुलाकात के दौरान कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत प्रदान करने के लिए कटिबद्ध होकर काम कर रही है। कोरोनकाल में चिकित्सा सेवा हो या लॉक डाउन में आमआदमी को राहत देने के लिए प्रयास करने के साथ राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया और आमजन को राहत प्रदान की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण करें। डॉ. शर्मा ने केकड़ी एवं सरवाड़ के उपखंड अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया। इस दौरान आमजन ने राजस्व, पुलिस , पानी, बिजली सहित अन्य समस्याओं के बारे में परिवाद दिए। डॉ. शर्मा ने कई समस्याओं का हाथों हाथ निराकरण हो गया। शेष समस्याओं के लिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। आमजन ने चिकित्सा मंत्री को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भी सहायता राशि के चैक भी सौंपे।

इस अवसर पर श्री सागर शर्मा, श्री राजेन्द्र भट्ट, श्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, श्री शक्ति प्रताप सिंह सहित  प्रशासनिक अधिकारी आमजन उपस्थित रहे।

No comments