ब्रेकिंग न्‍यूज

जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक आयोजित, गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति व खराब मीटरों को तुरन्त बदलना सुनिश्चित किया जाए - प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स

जयपुर, 8 जुलाई। प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स श्री अजिताभ शर्मा ने बुधवार को जोधपुर डिस्कॉम में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता, उपभोक्ता सेवाओं सहित विभिन्न कार्यो एवं योजनाओं में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। जोधपुर डिस्कॉम की परफार्मेन्स की समीक्षा के दौरान कमजोर प्रदर्शन की वजह से अधिशाषी अभियन्ता पवस नोखा श्री भूरा राम फरोदा एवं सहायक अभियन्ता पवस हटुण्डी श्री रामसुख डूडी को एपीओ कर उनका मुख्यालय जयपुर में अध्यक्ष डिस्कॉम्स के कार्यालय में किया गया है। समीक्षा बैठक में जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री अविनाश सिंघवीं, निदेशक तकनीकी व निदेशक वित्त उपस्थित रहे।

प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स श्री अजिताभ शर्मा ने विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही सेवाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उपभोक्ता संतुष्टि के स्तर को बढाने के लिए सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति व उनकी बिलिंग व अन्य समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही कृृषि उपभोक्ताओं को ब्लॉक आवर्स में निर्धारित बिजली की आपूर्ति व खराब मीटरों को तुरन्त प्रभाव से बदलने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।

श्री शर्मा ने विजीलेन्स चैकिंग अभियान की समीक्षा करते हुए बिजली चोरी पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए बिजली चोरी के पकड़े जाने पर विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता को निर्देशित किया और वीसीआर की बकाया राशि की वसूली के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अविद्युतीकृृत आवासों को विद्युतीकृत करने कि लिए भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई योजनाओं को स्वीकृति कराने के कार्य में तेजी लाई जाए। इसके साथ ही विद्युत छीजत को कम करने के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उदय योजना में जारी विद्युत छीजत आधारित विद्युत आपूर्ति एलबीएसएम योजना के अन्तर्गत अधिक छीजत वाले फीडरों पर विद्युत आपूर्ति को नियंत्रित किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रुप से विजीलेन्स चैकिंग अभियान की स्थिति, विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता, बकाया राशि की वसूली, केन्द्र प्रवर्तित व पूंजीगत प्रोजेक्टस की स्थिति, बजट घोषणा के क्रियान्वयन की प्रगति, 33 केवी, 11 केवी, डीटी मीटरिंग व कन्ज्यूमर मीटरिंग की स्थिति, सिस्टम जनरेटेड लॉस की गणना का कार्य, एटीएण्डसी लॉस में कमी के लिए भावी योजना व सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की प्रगति सहित डीडीयूजीजेवाई व आइपीडीएस योजनाओं के क्लोजर की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।

No comments