ब्रेकिंग न्‍यूज

फसल बीमा योजना का गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक करें - कृषि मंत्री

प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर किया रवाना, 174 वाहन पूरे प्रदेश में फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को करेंगे जागरूक

जयपुर, 6 जुलाई। कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक करें ताकि योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने सोमवार को यहां दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केन्द्र से प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कटारिया ने कहा कि किसान को बीमा योजना से अच्छा फायदा मिल रहा है। इसमें काश्तकार को बाढ़, सूखा जैसी प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों से लेकर टिड्डियों के प्रकोप तक की वजह से होने वाले फसल खराबे का क्लेम मिल जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष केन्द्र सरकार ने इस योजना को ऋणी किसानों के लिए स्वैच्छिक करने सहित कुछ बदलाव किए हैं। इन सबकी जानकारी तथा योजना के प्रति आम किसान को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहनों को रवाना किया गया है। ऎसे 174 वाहन पूरे राजस्थान में घूमकर किसानों को योजना के सभी पहलुओं के बारे में बताएंगे।

फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई

श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि खरीफ-2020 के लिए फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है। ऋणी किसानों का सम्बंधित बैंक स्वतः ही प्रीमियम काटकर बीमा कर लेगी, किन्तु यदि कोई ऋणी किसान फसल बीमा योजना से अलग रहना चाहता है तो 8 जुलाई तक सम्बंधित बैंक शाखा में लिखित में घोषणा पत्र देकर पृथक हो सकता है। इसका प्रारूप बैंक शाखा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि गैर ऋणी किसान भी 15 जुलाई तक वाणिज्य बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, बीमा कम्पनी के अधिकृत एजेंट एवं राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर खरीफ फसलों के लिए बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की फोटो कॉपी तथा नवीनतम जमाबंदी आवश्यक है।

खरीफ में इन फसलों का होगा बीमा

कृषि मंत्री ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत फसली ऋण लेने वाले किसान, गैर ऋणी किसान, एवं बंटाईदार काश्तकार फसलों का बीमा करा सकते हैं। खरीफ के लिए बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंग, मोठ, ग्वार, चंवला, उड़द, अरहर, सोयाबीन, तिल, धान, कपास एवं मूंगफली की फसल अधिसूचित की गई है। खरीफ फसलों के लिए काश्तकार को मात्र 2 फीसदी प्रीमियम जमा कराना होगा। इसके लिए तहसील एवं पटवार मंडल बीमा इकाई होगी।

केन्द्र एवं राज्य के समन्वित प्रयास से हो रहा है टिड्डी नियंत्रण

कृषि मंत्री श्री कटारिया ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि टिड्डी नियंत्रण के लिए केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री के आग्रह पर केन्द्र सरकार ने एयर स्प्रे करने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा है। भविष्य में भी हरसंभव संसाधन मुहैया कराकर टिड्डी नियंत्रण किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि टिड्डी से काश्तकार को नुकसान नहीं हो।

मास्क वितरित किए

कृषि मंत्री ने एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से मास्क वितरण की भी शुरुआत की। यह कम्पनी किसानों को 50 हजार मास्क का वितरण करेगी। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव कृषि श्री कुंजीलाल मीना, आयुक्त कृषि डॉ. ओमप्रकाश, संयुक्त शासन सचिव कृषि श्री एसपी सिंह सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments