ब्रेकिंग न्‍यूज

जिला कलक्टर ने आरयूएचएस कोविड अस्पताल एवं बगराना क्वारंटीन सेंटर का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

जयपुर, 8 जुलाई। जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) कोविड हॉस्पिटल का दौरा कर कोरोना पॉजिटिव एवं कोरोना सस्पेक्टेड व्यक्तियों की देखभाल एवं उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं बगराना क्वारंटीन सेंटर में सुविधाओं की जानकारी लेते हुए यहां भर्ती लोगों की कुशलक्षेम पूछी।

जिला कलक्टर ने आरयूएचएस में दौरा कर कोविड पॉजिटिव मरीजों को दिए जा रहे उपचार, उनके अस्पताल में प्रवेश करने से लेकर भर्ती किए जाने की प्रक्रिया, उनकी जांच, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, भोजन, सैम्पलिंग, सैम्पल लैब क्षमता, उपलब्ध वेंटीलेटर्स, बैड संख्या समेत कोविड प्रबन्धन के विभिन्न पक्षों पर जानकारी ली।

अस्पताल के प्राचार्य श्री सुधांशु कक्कड ने श्री नेहरा को आईसीयू, लैब एवं अस्पताल में कोरोना प्रबन्धन से जुडी सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होेंने बताया कि अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार एवं देखभाल पूरी गुणवत्ता के साथ की जा रही है। अस्पताल में पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हौसला बनाए रखने के लिए उनके परिजनों को भी पीपीई किट एवं पूरी सावधानी का उपयोग कर उनसे मिलने भी दिया जा रहा है। यहां तक कि यदि कोई मरीज घर का खाना चाहता है तो वह भी एक प्रक्रिया से उन तक पहुंचाया जा रहा है। श्री नेहरा ने भी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। श्री कक्कड़ ने बताया कि यहां इस समय 198 कोरोना पॉजिटिव लोग एवं 67 कोरोना सस्पेक्टेड लोग भर्ती हैं।

जिला कलक्टर श्री नेहरा ने इसके बाद बगराना स्थित जेडीए की राजीव आवास योजना में संचालित क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। वर्तमान में यहां विदेशों से आए करीब 1311 व्यक्ति अभी क्वारंटीन में हैं। श्री नेहरा ने उनके भोजन-पानी, सेनेटाइजेशन व्यवस्था, रहने, पंखा-कूलर, रोशनी जैसी आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं क्वारंटीन में रखे गए कुछ लोगों से बातचीत भी की जिन्होंने बताया कि यहां उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने यहां भर्ती लोगों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी जांची। इस दौरे में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार, उपखण्ड अधिकारी सांगानेर श्री घनश्याम शर्मा, सीएमएचओ प्रथम श्री नरोत्तम शर्मा एवं डिप्टी सीएमएचओ श्री अखिलेश भी साथ थे।

हादसा दुखद, जांच जारी

जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा का दौरा बुधवार को बगराना स्थित क्वारंटीन सेंटर से प्रारम्भ होना निर्धारित था। लेकिन एक बुजुर्ग द्वारा आरयूएचएस की छत से कूदकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर दौरे में बदलाव करते हुए वे पहले आरयूएचएस कोविड अस्पताल पहुंचे। यहां अस्पताल प्रबन्धन द्वारा बताया गया कि यह 78 वर्षीय बुजुर्ग मंगलवार को ही कोरोना सस्पेक्ट के रूप में यहां लाया गया था। यहां हुई जांच में भी वे कोरोना नेगेटिव पाए गए। उन्होंने ऎसा क्यों किया? यह जानने के लिए पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने हॉस्पिटल प्रबन्धन एवं वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से हादसे की जगह एवं परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली।

No comments