सीकर के जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री की संवेदना
जयपुर, 1 जुलाई। मुख्यमंत्री
श्री अशोक
गहलोत ने
जम्मू-कश्मीर के
बारामुला में
बुधवार को
आतंकी हमले
में सीकर
निवासी केन्द्रीय
रिजर्व पुलिस
बल (सीआरपीएफ)
के हैड
कांस्टेबल श्री
दीपचन्द वर्मा
की शहादत
पर गहरी
संवेदना व्यक्त
की है।
मुख्यमंत्री
ने अपने
संवेदना संदेश
में कहा
कि सीकर
जिले के
बावड़ी के
श्री दीपचन्द
ने देश
की रक्षा
के लिए
अपने प्राण
न्यौछावर कर
वीरता की
सर्वोच्च मिसाल कायम
की है।
उनकी इस
शहादत से
युवा पीढ़ी
को राष्ट्र
के लिए
अपना सर्वस्व
समर्पित करने की
प्रेरणा मिलेगी।
श्री गहलोत ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
No comments