मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए पांच योजनाओं में आवेदकों का भारी उत्साह
जयपुर, 2 जुलाई। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री
श्री शांति धारीवाल ने कहा है कि आदमी का अपना घर का
सपना पूरा करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्यमन्त्री जन आवास योजना-2015 (शहरी) के अन्तर्गत
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये एक हजार 448
फ्लेटस्
बनाये जायेंगे। जिसके तहत दो योजनाऐं अजमेर रोड, एवं
दो योजनाऎं वॉटिका रोड तथा एक योजना गोनेर रोड पर एक हजार 448 फ्लेटस् बनाये जाने प्रस्तावित है।
योजना में लगभग 325 आवेदन प्राप्त हो
चुके है। इन योजनाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2020 है।
जेडीए सचिव श्रीमती
अर्चना सिंह ने बताया कि प्रस्तावित आवास जी 2
पैटर्न
पर बनाये जायेंगे। प्रत्येक फ्लैट मे दो कमरे,
रसोई
घर, स्नानघर, टॉयलेट इत्यादि की सुविधा के साथ
प्रत्येक फ्लैट हेतु दुपहिया वाहन के पार्किंग की सुविधा, पार्क, स्ट्रीट
लाईट, सीवरेज ट्रीटमेन्ट
प्लान्ट, सामुदायिक केन्द, फ्लेट्स में बसने वाले परिवारो की
सुविधाओं हेतु व्यावसायिक परिसर, पानी की सुविधा एवं
गेटेड कम्यूनिटी का बेहतरीन अनुभव भी उपलब्ध करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि
फ्लैट्स का निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण की सृजित स्कीम के भूखण्डों पर ही
करवाया जा रहा है। प्रत्येक फ्लैट की कीमत लगभग 7.50 लाख
रुपये होगी। योजना अन्तर्गत भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना-2015 (शहरी) योजना के अनुसार सफल आवेदको को 1.50 लाख प्रति फ्लैट अनुदान/सब्सिडी की राशि
पात्रता के आधार पर भारत
सरकार से प्राप्त होने पर दी जायेगी।
जेडीए सचिव ने बताया कि सफल आवंटियों को फ्लैट की कीमत चुकाने मे सहयोग हेतु प्राधिकरण द्वारा एक त्रिपक्षीय अनुबन्ध ऋणदात्री बैंक व वित्तीय संस्था के नाम सम्बन्धित उपायुक्त द्वारा हस्ताक्षर कर जारी किये जायेगें, जिससे आवंटियो कों ऋण प्राप्त करने में सुगमता हो सकेगी। इस योजना के लिये आम जनता सेे काफी उत्साह एवं समर्थन मिल रहा है।
No comments