आवासन मण्डल में महिला कार्मिकों ने हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
- आयुक्त ने दी तीज महोत्सव की शुभकामनाएं
- महिला अधिकारी व कर्मचारियों ने सामुहिक तरीके से मनाया त्यौहार
जयपुर, 23 जुलाई। राजस्थान आवासन मंडल मुख्यालय में महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने गुरूवार को हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने सभी को इस भारतीय त्यौहार की शुभकामनाएं दीं।
मंडल मुख्यालय के मीटिंग रूप में सभी महिलाओं ने इकट्ठा होकर तीज महोत्सव का आनंद लिया। सभी ने बारी-बारी से अपनी मनपसंद के गाने गुनगुनाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान आवासन मंडल सचिव श्रीमती संचिता विश्नोइ ने किया।
कार्यक्रम में वित्तीय सलाहकार श्रीमती रेखा भास्कर, संपदा प्रबंधक श्रीमती कश्मी कौर रॉन, भू राजस्व अधिकारी डॉ. प्रभा व्यास सहित वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments