अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में की जन सुनवाई, समस्याओं को सुना तथा निराकरण के निर्देश दिए
जयपुर, 6 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर जिले
के पोकरण में अपने आवास पर जन सुनवाई की तथा शहर और गांवों के लोगों की समस्याओं को
सुना व इनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्री शाले
मोहम्मद ने पानी-बिजली और अन्य समस्याओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश
दिए कि इन विभागों से संबंधित समस्याओं और शिकायतों का तत्काल समाधान कर प्रभावित ग्रामीणों
को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आम जन से सीधे तौर पर जुड़े
विभागों के अधिकारियों को अधिक गंभीर होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
अल्पसंख्यक
मामलात मंत्री ने कोरोना जागरुकता अभियान में भागीदारी के निर्देश अधिकारियों एवं कार्मिकों
को दिए तथा इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों और शहरवासियों से कहा कि वे कोरोना से बचाव
के बारे में सभी प्रकार की सावधानियों का खुद भी पालन करें और अपने क्षेत्र में भी
लोगों को जागरुक करें।
वीरमदेवरा
पहुंच कर दी श्रद्धान्जलि,परिजनों को बंधाया ढ़ाढ़स
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को वीरमदेवरा गांव पहुंच कर करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन जनों की मृत्यु पर दुःख जताया और मृतकों के प्रति श्रद्धान्जलि अर्पित की व परिजनों को ढाढस बंधाया। केबिनेट मंत्री ने जोधपुर डिस्काम के एमडी से बात कर मृतकों के आश्रितों को राशि दिलाने का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि इस गांव के एक ही परिवार में दम्पत्ति सहित तीन जनों की हाल ही करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी।
No comments