आईएएस श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने रजिस्ट्रार, सहकारिता का पदभार संभाला
जयपुर, 3 जुलाई। सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार
श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा है कि प्राथमिकता से राज्य सरकार की योजनाओं का
क्रियान्वयन कर गति प्रदान की जायेगी। सहकारिता में कार्य करने की व्यापक
संभावनाएं हैं और सहकारी क्षेत्र की लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में
अधिकारियों से फीडबैक लेकर बेहतर एवं त्वरित ढंग से निष्पादित किया जायेगा।
भारतीय प्रशासनिक
सेवा के अधिकारी श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने शुक्रवार को सहकार भवन में रजिस्ट्रार
सहकारिता के पद का कार्यभार संभाला। रजिस्ट्रार श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने
कार्यभार संभालने के बाद विभाग के सभी फंक्शनल अधिकारियों की बैठक ली। रजिस्ट्रार, सहकारिता ने अधिकारियों से टीम भावना से
काम करते हुए राज्य के सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) श्री जी.एल. स्वामी ने विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक में वित्तीय सलाहकार डॉ. एम.एल.गुप्ता, मॉनिटरिंग अधिकारी आईसीडीपी श्री विद्याधर गोदारा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.स.वि.) श्रीमती शिल्पी पाण्डे, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) श्री एम.पी. यादव, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंकिग) श्री भोमाराम, उपभोक्ता संघ के प्रबंध संचालक श्री विष्णु कुमार वर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार (प्लान) श्री संजय गर्ग, संयुक्त रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) श्री ओमप्रकाश पारीक, तकनीकी सहायक, (रजिस्ट्रार) श्रीमती सोनल माथुर एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
No comments