मानवता की रक्षा में दुनिया की ढ़ाल है डॉक्टर्स - श्रम राज्य मंत्री
जयपुर, 1 जुलाई। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम
जूली ने बुधवार को डॉक्टर्स डे पर अलवर जिले के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय
अलवर में पहुॅचकर चिकित्सकों कों सम्मानस्वरूप उन्हें 250 पीपीई किट भेंट कियें।
इस अवसर पर उन्होनें
कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में मानव जाति संकट में आ गई है।
इस स्थिति में प्रथम पंक्ति के योद्वा के रूप में जिस प्रकार चिकित्सकों ने पूरी
दुनिया में अपनी अथक सेवाऎं प्रदान की है वो बहुत अनुप्रेरणीय है। उन्होनें कहा कि
जिस प्रकार चिकित्सक कोरोना वायरस पीड़ित रोगियों का उपचार अपना जीवन जोखिम में
डालकर कर रहे है वो मानवता की सेवा की सबसे बड़ी मिशाल है। उन्होनें कहा कि राज्य
सरकार चिकित्सकों की सलाह के अनुरूप इस महामारी की रोकथाम के लिए कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्वता के साथ निरंतर चिकित्सकीय सुविधाओं में इजाफा कर रही
है। उन्होनें कहा कि चिकित्सकों की मांग के अनुरूप सभी व्यवस्थाऎं अस्पतालों में
कराई जा रही है।
इस अवसर पर सीएमएचओं डॉ.
ओमप्रकाश मीना, पीएमओ डॉ. सुनील
चौहान, सहित चिकित्सकगण एवं स्टॉफ
उपस्थित था।
श्रम राज्य मंत्री ने
183 कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
श्रम राज्य मंत्री
श्री टीकाराम जूली ने बुधवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम तुलेड़ा, देसूला व घेघोली में जनसुनवाई की तथा कोरोना महामारी से
बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया।
इस अवसर पर श्रम
राज्य मंत्री ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सक्रिय
भूमिका निभाने वाले 183 कोरोना वॉरियर्स का
सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी से पूरी दुनिया
त्रस्त है और इसकी अभी तक कोई दवा इजाद नहीं की गई है अतः बचाव ही इस बीमारी का एक
तरह से ईलाज है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी संक्रमक है और यह किसी जाति, धर्म एवं लिंग को नहीं देखती है। अतः
अफवाहों से बचे और मेडिकल गाइड लाइन के अनुरूप सभी ग्रामवासी सोशल डिस्टेंसिंग की
पालना करें तथा मास्क लगाए तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनायें।
उन्होनें योग व
व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा
बनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को इस महामारी की रोकथाम के लिए जागरूक करे। उन्होनें कहा कि लॉकड़ाउन के
दौरान आमजन के हित में राज्य सरकार ने जो कदम उठाऎं थे उनके परिणामस्वरूप कोरोना
संक्रमण के फैलाव में काफी हद तक राज्य में लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि देश में राजस्थान पहला राज्य है
जहां कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया है।
इस दौरान उपखंड़ अधिकारी श्री योगेश ड़ागुर सहित संबधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments