ब्रेकिंग न्‍यूज

श्री ओमप्रकाश बुनकर ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली

जयपुर, 3 जुलाई। राज्य सरकार के आदेशानुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ओमप्रकाश बुनकर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव के पद पर शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर नवनियुक्त निदेशक का स्वागत किया गया।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्‍चात निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ने विभाग के योजना प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें विभाग की विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (एससीएसपी) श्री डी.पी. गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक (सतर्कता एवं प्रशासन) श्री जयनारायण मीणा, अतिरिक्त निदेशक (छात्रवृत्ति एवं छात्रावास) श्रीमती अनुपमा कायल, अतिरिक्त निदेशक (योजना) श्री डालचन्द वर्मा, उपनिदेशक (प्रशासन) श्री चांदमल वर्मा, संयुक्त निदेशक श्री सुवालाल पहाड़िया सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments