राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात
जयपुर, 8 जुलाई। राज्यपाल
श्री कलराज
मिश्र से
बुधवार को
दोपहर में
यहां राजभवन
में मुख्यमंत्री
श्री अशोक
गहलोत ने
मुलाकात की।
राज्यपाल श्री
मिश्र से
मुख्यमंत्री श्री
गहलोत की
यह शिष्टाचार
भेंट थी।
राज्यपाल श्री मिश्र व मुख्यमंत्री श्री गहलोत की यह मुलाकात पैंतालीस मिनिट तक चली। राज्यपाल और मुख्यमंत्री की प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक किए गए प्रयासों और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।
No comments