ब्रेकिंग न्‍यूज

निवेशकों के साथ प्री-बिड मीटिंग : जेडीए वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक्स भूखण्ड के लिए हरियाणा एवं पंजाब की तर्ज पर अलग से बनाएगा पॉलिसी


जयपुर, 23 जुलाई। जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जेडीए के वरिष्ठ अधिकारियों एवं वेयर हाउस-लॉजिस्टिक्स भूखण्ड खरीदने के इच्छुक निवेशको के साथ गुरूवार को चिंतन सभागार में प्री-बिड वेबीनार मीटिंग आयोजित की गई।

वेबीनार में निवेशको ने विभिन्न सुझाव एवं प्रस्ताव दिए। उनके द्वारा वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक्स भूखण्ड के लिए अलग से पॉलिसी बनाने एवं मूलभूत सुविधाएं विकसित करने, इकोलॉजिकल जोन में कृषि उत्पादों के साथ समस्त तरह के उत्पादों के वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक्स भूखण्ड विकसित करने के सुझाव दिए। निवेशको की सुविधानुसार भूखण्ड आवंटन करने के साथ सेटबैक, ग्राउण्ड कवरेज एवं अन्य नियमों का स्पष्टरूप से उल्लेख किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में निवेशको को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। जेडीसी ने निवेशकों को कहा कि आप अपने सुझावों को लिखित में जेडीए के संबंधित अधिकारियों को दे सकते हैं।

वेबीनार में निवेशको को जेडीसी श्री गौरव गोयल ने विश्वास दिलाया कि जेडीए द्वारा मौके पर मूलभूत सुविधाएं यथा-सडक, बिजली, पानी एवं अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जेडीए द्वारा जल्द ही वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक्स भूखण्डों के लिए अलग से पॉलिसी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जेडीए द्वारा निवेशकों की सुविधानुसार भूखण्ड विकसित किए जाएंगे एवं सभी नियमों को स्पष्ट रूप से निवेशकों को जानकारी दी जाएगी।

जेडीसी ने नई पहल करते हुए आयोजना शाखा के अधिकारियों को जल्द से जल्द नियमानुसार एवं निवेशकों द्वारा दिए गए प्रस्तावों एवं सुझावों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा एवं पंजाब की तर्ज पर वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक्स भूखण्डों के आवंटन हेतु पॉलिसी बनाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

वेबीनार में श्री एन.के. गुप्ता बिल्डर्स एसोसिएशन अध्यक्ष, श्री अशोक कुमार वर्मा, जयपुर वेयर हाउसिंग, एमेजन इत्यादि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

No comments