ब्रेकिंग न्‍यूज

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर पहुंच पांच जनों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर जताया गहरा दुःख, शोक संतप्त परिवारजनों को बंधाया ढाढस

जयपुर, 5 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने रविवार को जैसलमेर जिले के बोहा, देवा एवं अमरसागर गांव पहुंचकर हाल ही हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की और इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए शोकाकुल परिवारजनों को सान्त्वना देते हुए ढाढस बंधाया। इस सड़क हादसे में नव विवाहित दम्पत्ति सहित 5 जनों की मृत्यु हो गई थी।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने संबंधित आदेश की प्रति भी दी। इस दौरान नगर परिषद के सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला एवं समाजसेवी श्री गोविन्द भार्गव भी साथ थे।

No comments