ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को स्वीकृती, राजकीय महाविद्यालय भीम में विज्ञान एवं देवगढ़ में वाणिज्य संकाय खुलेंगे

जयपुर, 6 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजसमंद जिले के राजकीय महाविद्यालय, भीम में विज्ञान संकाय तथा राजकीय महाविद्यालय, देवगढ़ में वाणिज्य संकाय खोलने को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से स्थानीय छात्र-छात्राओं को नए संकायों में पढ़ाई करने के अवसर मिल सकेंगे।

विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राजस्थान विधानसभा में राजकीय महाविद्यालय, भीम में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय खोलने की घोषणा की थी। अब स्थानीय विधायक की मांग पर उक्त घोषणा में परिवर्तन कर राजकीय महाविद्यालय, भीम में विज्ञान संकाय तथा राजकीय महाविद्यालय, देवगढ़ में वाणिज्य संकाय खोलने का निर्णय लिया गया है।

No comments