पीएमजीएसवाई : तृतीय चरण के बैच-द्वितीय में 3,623 किमी ग्रामीण सड़कों और 6 पुलों के विकास के लिए 1983 करोड़ रूपये स्वीकृत
जयपुर, 24 जुलाई। राजस्थान में ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत लगभग 1983 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी हुई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण में दूसरे बैच के तहत प्रदेश में 374 सड़कों के प्रस्तावों की स्वीकृति जारी की है।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि प्राप्त स्वीकृति के अनुसार प्रदेश की 3 हजार 623 किलोमीटर सड़कों के विकास पर करीब 1 हजार 937 करोड़ रूपये तथा 6 पुलों के विकास पर 46 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण में राजस्थान की कुल 5 हजार 821 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें अपग्रेड करने के लिए लगभग 3 हजार 122 करोड़ रूपये की स्वीकृतियां जारी हो चुकी हैं। योजना के तीसरे चरण में सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए स्वीकृति प्राप्त करने के मामले में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर आ चुका है।
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर राजस्थान को प्रोत्साहन वर्ष 2019-20 के लिए भी 307 करोड़ रूपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि पूर्व में प्राप्त हो चुकी है जिसके तहत 2900 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इन स्वीकृतियों से ग्रामीण सड़कों की स्थिति और बेहतर हो सकेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
No comments