जिला स्तरीय प्रदर्शनी में कार्मिकों ने किया कोरोना क्विज से ज्ञानवर्धन, सही उत्तर देकर पाया मौके पर ईनाम, राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक जुलाई से चल रही प्रदर्शनी 31 अगस्त तक रहेगी जारी
जयपुर 30 जुलाई। राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक जुलाई से चल रही प्रदर्शनी के तीसवें दिन कोविड-19 जागरूकता प्रशिक्षण के साथ-साथ कोरोना क्विज के जरिये भी ज्ञानवद्र्धन किया गया। कोविड-19 जिला स्तरीय प्रदर्शनी में कार्मिकों को ‘कोविड से किस प्रकार अपनों को बचाये’ विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। सवाई मानसिंह अस्पताल के मास्ट्रर ट्रैनर श्री राजकुमार राजपाल ने कोरोना से जुड़े सवाल पूछे, कुछ सवालों पर कार्मिक अटके तो कुछ के जवाब फटाफट दे दिये। प्रश्नोत्तरी के अन्तर्गत ‘कितने गज की दूरी रखें और कोरोना वायरस किस जगह पर कितनी देर तक रहता है ? जैसे सवालों के साथ कोविड संबंधी अन्य सवाल पूछे जिनको मौके पर ही अध्यापकों एवं कार्मिकों ने जवाब दिये। सही जवाब देने वाले को हाथों हाथ पुरस्कृत भी किया गया।
अभी तक जयपुर जिले के 18 विभागों के कार्मिकों को कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं जागरूकता कार्य का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अभी तक लगभग 90 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है तथा जो लोग प्रशिक्षण ले चुके हैं वे अब अपने-अपने विभाग के कार्मिकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। साथ ही साथ अपने आस-पास के लोगों को भी समझाइश कर रहे हैं। इसके तहत शिक्षा विभाग ने पहल करते हुये कोरोना जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में प्रशिक्षण शिविर लगाकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक जुलाई से प्रदर्शनी प्रारम्भ की गई थी जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है। यह प्रदर्शनी आमजन के लिये भी है, जो प्रदर्शनी में आकर कोरोना से बचाव की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त कर रहे है।
No comments