सातवें वेतनमान के अनुरूप पेंशन संशोधन के आवेदन 31 तक
जयपुर, 9 जुलाई। राजस्थान
राज्य सेवा
से 1 जनवरी
1991
से 31 दिसम्बर
2015
के मध्य
सेवानिवृत हुए
सभी पेंशनरों
एवं पारिवारिक
पेंशनरों की
सातवें वेतनमान
के अनुसार
प्री-2016 की
पेंशन के
संशोधन का
कार्य कोषालय
(पेंशन) जयपुर में
किया जा
रहा है।
कोषाधिकारी (पेंशन) सुश्री अंजू सिंह ने बताया कि वर्तमान में 26 हजार 700 पेंशनर्स का पेंशन संशोधन कार्य किया जा चुका है। जिन पेंशनर्स ने अभी तक इस हेतु आवेदन नहीं किया है वे कोष कार्यालय जयपुर में 31 जुलाई 2020 तक आवेदन प्रस्तुत करके अपनी पेंशन संशोधित करवा सकते हैं। जिन पेंशनरों ने पूर्व में आवेदन कर रखा है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
No comments