ब्रेकिंग न्‍यूज

जेडीए दस्ते ने 30 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण

जयपुर, 2 जुलाई। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए सिरसी रोड पर, ग्राम बसेडी में जेडीए स्वामित्व की करीब 30 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 सिरसी रोड़ पर ग्राम बसेडी में चारागाह व जेडीए स्वामित्व की करीब 30 बीघा भूमि पर तारबंदी, टीनशेड, छप्पर, कच्ची झोपड़ियां, मिटटी के डोल व फसल उगाकर अवैध रूप से खेती की जा रही थी जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

उन्होंने बताया कि जोन-पीआरएन-साउथ भूखण्ड संख्या-13 द्रोणपुरी कॉलोनी में पृथ्वीराज नगर-उत्तर में स्टील्थ पार्किंग की भूमि पर अवैध रूप से कमरे, लेटबाथ बनाये जा रहे एवं फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा था जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।

No comments