विधान सभा अध्यक्ष द्वारा 24 जुलाई को सायंकाल तक कार्यवाही स्थगित
जयपुर, 21 जुलाई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष से उच्च न्यायालय की खण्डपीठ
द्वारा 19 विधायकों को दिये गये
नोटिस पर कार्यवाही को 24 जुलाई को सायंकाल तक
स्थगित किये जाने का आग्रह किया गया
है।
उच्च न्यायालय में
प्रकरण लम्बित होने के कारण राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने
न्यायिक औचित्य व न्यायिक गरिमा को द्वष्टिगत रखते हुए 19 विधायकों को दिये गये नोटिस पर की जाने
वाली कार्यवाही को 24 जुलाई की सायंकाल तक
स्थगित किया है।
उच्च न्यायालय के आग्रह को द्वष्टिगत रखते हुए राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने 19 विधायकों को दिये गये नोटिस पर कार्यवाही को 24 जुलाई की सायंकाल तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।
No comments