ब्रेकिंग न्‍यूज

आयुष मार्केट में भूखण्ड खरीदने के लिये लोगों में भारी उत्साह, नीलामी में भाग लेने के लिये पहले दिन 200 लोगों ने जमा कराई ईएमडी

जयपुर, 13 जुलाई। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा ने बताया कि जयपुर की प्रतिष्ठित प्रताप नगर योजना में विकसित किये जा रहे आयुष मार्केट (दवा मार्केट) में दुकानों हेतु भूखण्ड खरीदने के लिये खरीददारों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा 11 दुकानों के भूखण्डों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जा रहा है। ई-ऑक्शन की प्रक्रिया जारी है, जो 15 जुलाई, 2020 सांय 6 बजे तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिये 200 से अधिक लोगों द्वारा अमानत राशि (ईएमडी) जमा करवाई जा चुकी है।

आवासन आयुक्त श्री अरोडा ने बताया कि प्रताप नगर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के आस-पास कोई दवा बाजार नहीं है इसलिये यहां आयुष मार्केट विकसित किया जा रहा है। रोचक बात यह है कि जिस भूमि पर आयुष मार्केट विकसित किया जा रहा है, वह वर्षों से अनुपयोगी पड़ी हुई थी। आवासन आयुक्त ने प्रताप नगर योजना की विजिट के दौरान इस भूमि पर आयुष मार्केट विकसित करने का अनूठा आईडिया दिया था। मण्डल की बोर्ड बैठक में इस विचार को अमलीजामा पहनाने के लिये सर्वसम्मति से यहां आयुष मार्केट विकसित करने का निर्णय लिया गया है। यह आईडिया हिट रहा और अनुपयोगी पड़ी भूमि अब प्रीमियम दरों पर बिक रही है।

उन्होंने बताया कि इस बाजार में भूखण्ड खरीदने के लिये मुम्बई, कोलकाता, बेंगलूरू और सिक्किम सहित देश के अन्य हिस्सों से भी लोग नीलामी में भाग ले रहे हैं। ई-ऑक्शन के लिए बोली नीलामी समाप्ति की तिथि को यानी 15 जुलाई, 2020 सांय 6 बजे तक लगाई जा सकेगी। नीलामी में भाग लेने, विस्तृत शर्तों एवं अन्य जानकारी के लिए राजस्थान आवासन मण्डल की वेबसाईट www.urban.rajasthan.gov.in/rhb विजिट की जा सकती है।

भुगतान की शर्तों में भी भारी छूट

राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा आमजन के हित में ई-ऑक्शन में मण्डल की सम्पत्ति क्रय करने पर भुगतान की शर्तों में भारी छूट दी जा रही है। अब अमानत राशि (ईएमडी) बिड मूल्य के 5 प्रतिशत के स्थान पर 2 प्रतिशत ली जाएगी। सफल बिड राशि की 15 प्रतिशत राशि 3 दिवस में जमा करानी होगी, जिसमें 2 प्रतिशत ईएमडी समायोजित कर ली जाएगी। बिड स्वीकृति के पश्चात बिड मूल्य (विविध खर्चों सहित) की 35 प्रतिशत राशि 240 दिवस में एवं शेष 50 प्रतिशत राशि 360 दिवस में जमा करवाई जा सकती है। सम्पूर्ण नीलामी राशि मांग पत्र जारी होने के 15 दिवस में जमा कराने पर नीलामी मूल्य में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

No comments