ब्रेकिंग न्‍यूज

जलदाय विभाग द्वारा कोविड-19 के कारण स्थगित बिलों को जुलाई से सितम्बर के बिलों में समाहित किया जाएगा

जयपुर, 2 जुलाई। जलदाय विभाग द्वारा कोविड-19 के कारण प्रदेश में उपभोक्ताओं के स्थगित किए गए बिलों की बकाया राशि को जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह के बिलों में समाहित किया जाएगा। इस सम्‍बन्‍ध में विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव ने आदेश जारी किए है।

आदेश के अनुसार मार्च एवं जून माह के बिलों की  राशि  को जुलाई माह में जारी होने वाले बिलों में समाहित किया जाएगा। जबकि अप्रैल के बिल की राशि को अगस्त 2020 एवं मई के बिल की राशि को सितम्बर 2020 में जारी होने वाले बिलों में समाहित किया जाएगा।

No comments