ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री को कोविड-19 राहत कोष के लिए 40 लाख रुपए से अधिक राशि के चैक भेंट

जयपुर, 4 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से महाप्रबन्धक श्री महेन्द्र सिंह मेहनोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के लिए 35 लाख 42 हजार रुपये की राशि का चैक भेंट किया।

श्री गहलोत को राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक श्री भंवरलाल शर्मा ने कोविड-19 राहत कोष के लिए 5 लाख रुपये का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष वैद्य हनुमान सहाय चोटिया एवं श्री राधेश्याम जैमिनी, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदन शर्मा तथा जयपुर अध्यक्ष श्री महेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया है।

No comments