ब्रेकिंग न्‍यूज

कोविड-19 के कारण हज यात्रा-2020 हुई रद्द, पासपोर्ट हज यात्रियों के पते पर भिजवाए जाएगें

जयपुर, 13 जुलाई। राजस्थान स्टेट हज कमेटी ने हज यात्रा 2020 की यात्रा रद्द होने के कारण हज यात्रियों के पासपोर्ट, हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा वापिस लौटाने पर पासपोर्टो को हज यात्रियों के पते पर भिजवाया जा रहे हैं।

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी, डॉ महमूद अली खान ने बताया कि हज यात्रा 2020 के चयनित हज यात्रियों के हज कमेटी ऑफ इण्डिया से प्राप्त 5 हजार 512 पासपोर्ट का स्टेट हज कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों के मध्यनजर सभी जिलों के हज आवेदकों के पासपोर्ट उनके कॅवर हैड के पासपोर्ट में दिये गये पते पर 20 जुलाई 2020 से जिलावार भिजवाया जा रहा है।

अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि यदि कॅवर हैड के पासपोर्ट मे दिये गऎ पते में किसी प्रकार का परिवर्तन हुआ है तो उसकी संशोधित सूचना स्टेट हज कमेटी को ई-मेल द्वारा rajasthanstatehajcommittee@gmail.com पर शीघ्र सूचित करें।

No comments