कृषि विभाग ने 1669 नवचयनित कृषि पर्यवेक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी किए
कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती-2018 का परिणाम घोषित कर नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1 हजार 448 एवं टीएसपी क्षेत्र के 221 पदों सहित कुल 1 हजार 669 कृषि पर्यवेक्षक पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची कृषि विभाग को उपलब्ध कराई। कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया के अनुमोदन के बाद विभाग ने इनके नियुक्ति आदेश जारी कर दिए। उन्होंने बताया कि परीवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में नियुक्ति पाने वाले इन कृषि पर्यवेक्षकों को आवंटित स्थान से संबंधित जिले के अधिकारियों को अपनी उपस्थिति देनी होगी। साथ ही ज्वॉइनिंग के समय वांछित योग्यता मापदण्ड के लिए नियुक्ति आदेश में चाहे गए आवश्यक दस्तावेज संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करने होंगे।
No comments