ब्रेकिंग न्‍यूज

जेडीए लांच करेगा चार आवासीय योजनाएं, 1500 भूखण्डों का लॉटरी एवं नीलामी से किया जाएगा आवंटन


जयपुर, 27 जुलाई। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 15 अगस्त तक आमजन के लिए चार आवासीय योजनाएं लांच की जाएंगी। आवासीय योजनाओं में करीब 1500 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी एंव नीलामी द्वारा किया जाएगा। 

जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा नई आवासीय योजनाओं में हीरालाल शास्त्री नगर, जोन-14 गोकुल नगर, जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) एपीजे अब्दुल कलाम नगर, जोन-11 पूर्व में जोन-09 में सृजित निलय कुंज आवासीय योजना में शेष बचे लगभग 200 भूखण्डों की रिप्लानिंग कर भूखण्डों का लॉटरी एवं नीलामी से आवंटन किया जाएगा। 

उन्होंने संबंधित जोन उपायुक्तों को उक्त योजनाओं को आमजन के लिए 15 अगस्त तक लांच करने के निर्देश दिए हैं।    

No comments